Bihar Election 2020 : BJP अध्यक्ष नड्डा आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर, जानें अन्य नेताओं की कहां है जनसभाएं

Bihar Election 2020 : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के लिए दो दिवसीय प्रवास के तहत 30 अक्तूबर (शुक्रवार) को पटना पहुंच रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2020 8:13 AM

Bihar Election 2020 : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के लिए दो दिवसीय प्रवास के तहत 30 अक्तूबर (शुक्रवार) को पटना पहुंच रहे हैं. सुबह करीब साढ़े 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह 12 बजे बेगूसराय के खम्हार कॉलेज ग्राउंड और दोपहर सवा तीन बजे सीवान के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसके बाद वह सीवान में ही शाम पांच बजे एनडीए के सभी घटक दलों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के सभी संबंधित विधानसभा से पांच-पांच प्रमुख लोग शामिल होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष का रात्रि विश्राम सीवान में ही होना प्रस्तावित है.

अगले दिन 31 अक्तूबर (शनिवार) को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 10 बजे सीवान में ही विभिन्न व्यावसायिक संगठन प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे सोनपुर के दिघवारा के जयगोविंद उवि और दोपहर सवा दो बजे हाजीपुर के कुतुबपुर में राय वीरेंद्र सिंह कॉलेज में जनसभा करेंगे. इसके अलावा 30 अक्तूबर को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे की संयुक्त जनसभाएं विभिन्न स्थानों पर होंगी.

Also Read: Bihar Chunav: दूसरे चरण में तेजस्वी-तेजप्रताप की किस्मत का होगा फैसला, NDA में सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों की सीट पर भी होगा मतदान

सुबह साढ़े 11 बजे पीरपैती में शेरमारी बाजार के प्रगति मैदान, दोपहर करीब एक बजे बछवाड़ा में चमथा दुर्गा स्थान के पास पंचायत भवन के सामने, दोपहर ढाई बजे मोतिहारी के केसरिया में हुसैनी उच्च विद्यालय और शाम करीब चार बजे वैशाली के राघोपुर में जुरावनपुर में रामशरण सिंह उच्च विद्यालय में जनसभा होगी.

अन्य प्रमुख नेताओं की 30 अक्टूबर को होगी जनसभाएं

राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रभारी भूपेंद्र यादव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह की सुबह साढ़े 11 बजे मोतिहारी के मलाही हाइस्कूल मैदान, दोपहर करीब एक बजे गोविंदगंज के मठ लोहियार मेला मैदान, दोपहर करीब दो बजे हरिसिद्धि के कोटवा हाई स्कूल मैदान तथा साढ़े तीन बजे कल्याणपुर के पिपरा के मेहषी हाइस्कूल मैदान में जनसभाएं होंगी.

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और सांसद मनोज तिवारी की सुबह साढ़े 10 बजे पकरीदयाल के शेखपुरवा रोड में यज्ञ स्थल मैदान, सुबह पौने 12 बजे मधुबन के बनकटवा प्रखंड के डॉ राम मनोहर लोहिया मैदान, नरकटिया के चनपटिया के सरिसवा में हरगुण उच्च विद्यालय, दोपहर दो बजे भोरे के कटैया में खुरहुरिया उच्च विद्यालय में जनसभा तथा दोपहर सवा तीन बजे गोपालगंज में बिस्कोमान भवन के पास रोड शो होगा.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सुबह 11 बजे वैशाली के महनार में बालक उच्च विद्यालय तथा दोपहर पौने एक बजे मोतिहारी के ढाका में रानीपोखर के पंचपकरी बाजार में होगी जनसभाएं.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की सुबह 11 बजे मधुबनी के अंधराटाढ़ी में महंत राजेसर गिरी उच्च विद्यालय, दोपहर साढ़े 12 बजे वैशाली के राजनगर के चिंतामणिपुर उच्च विद्यालय मैदान, दोपहर पौने दो बजे गोरियाकोठी के बैरिया प्रखंड क्रीड़ा मैदान और दोपहर तीन बजे गोरियाकोठी में भगत सिंह मैदान और शाम सवा चार बजे नौतन में स्टेशन के पास दिघवा-दुबौली बाजार थाना के पीछे जनसभाएं होगी.

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और सांसद लॉकेट चटर्जी की दोपहर साढ़े 12 बजे सीतामढ़ी के घोड़ा बाजार, दोपहर दो बजे सारण जिला के गड़खा के रायपुरा जेएम उच्च विद्यालय, करीब चार बजे उजियारपुर के दलसिंहसराय में आरबी कॉलेज मैदान में जनसभाएं होगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version