Bihar election 2020 : भाजपा ने चुनाव संचालन के लिए तय की जिम्मेदारी, 160 नेताओं को मिली जिम्मेवारी

Bihar election 2020 : पटना : भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव संचालन को लेकर विभिन्न समितियों की घोषणा की है. चुनाव संचालन के लिए चुनाव संचालन समिति का कमान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को सौंपा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2020 10:59 AM

पटना : भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव संचालन को लेकर विभिन्न समितियों की घोषणा की है. चुनाव संचालन के लिए चुनाव संचालन समिति का कमान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को सौंपा गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को चुनाव प्रबंध समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. सूबे के कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार को चुनाव घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष के साथ केंद्रीय विधि न्याय एवं संचार, इलेक्ट्राॅनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनाव प्रचार के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी है.

शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. इस मौके पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आदि मौजूद थे. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए तीन-चौथाई बहुमत से जीत दर्ज करेगी. जदयू व बीजेपी के बीच सीट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह संसदीय बोर्ड की बैठक में यह तय किया जायेगा.

बिहार चुनाव संचालन समिति का सह संयोजक प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार को बनाया गया है. इस समिति में डाॅ संजय जायसवाल, सुशील कुमार मोदी, नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे के अलावा अन्य मंत्री, पार्टी के विधायक व नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है.

इस समिति में कुल 70 लोग हैं. इसके अलावा चुनाव प्रबंध समिति में मंगल पांडेय के अलावा सह संयोजन की जिम्मेदारी जनक चमार, सम्राट चौधरी, राजेंद्र गुप्ता को मिली है. इसके साथ ही प्रचार निर्माण समिति, घोषणापत्र, चुनाव कार्यालय, कॉल सेंटर, कार्यालय प्रबंधन, सुरक्षा, मीडिया विभाग, वर्चुअल बैठक के साथ कुल 34 तरह की जिम्मेदारियां विभिन्न 160 से अधिक नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं को दी गयी है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version