Bihar Election 2020: क्या बिहार चुनाव में कंगना रनौत होंगी बीजेपी की स्टार प्रचारक? इस सवाल के जवाब में क्या बोले फडणवीस…
पटना: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे का माहौल काफी गरम हो चुका है. चुनाव आयोग जल्द ही अब मतदान के तारीखों की घोषणा कर सकती है.इसी बीच महाराष्ट्र में बिहार के कलाकार सुशांत सिंह राजपुत के मौत का मामला भी काफी गरमाया रहा है. बिहार पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के बीच हुई तानातानी अब राजनीतिक रूप ले चुकी है. जिसमें महाराष्ट्र में सत्ता में बैठी शिवसेना अब सीधे तौर पर मैदान में है. पिछले कुछ दिनों से इसी मामले को लेकर अभिनेत्री कंगना से चल रहे विवाद पर शिवसेना ने इसे भाजपा से जोड़कर सामने रखा है. वहीं बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडनवीस ने इस कयास को खारिज किया है.
पटना: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे का माहौल काफी गरम हो चुका है. चुनाव आयोग जल्द ही अब मतदान के तारीखों की घोषणा कर सकती है.इसी बीच महाराष्ट्र में बिहार के कलाकार सुशांत सिंह राजपुत के मौत का मामला भी काफी गरमाया रहा है. बिहार पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के बीच हुई तानातानी अब राजनीतिक रूप ले चुकी है. जिसमें महाराष्ट्र में सत्ता में बैठी शिवसेना अब सीधे तौर पर मैदान में है. पिछले कुछ दिनों से इसी मामले को लेकर अभिनेत्री कंगना से चल रहे विवाद पर शिवसेना ने इसे भाजपा से जोड़कर सामने रखा है. वहीं बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडनवीस ने इस कयास को खारिज किया है.
बिहार चुनाव की तैयारी को लेकर गया पहुंचे फडनवीस
बिहार चुनाव की तैयारी को लेकर गया पहुंचे फडनवीस से समाचार एजेंसी पीटीआई ने जब पूछा कि क्या बिहार चुनाव में कंगना रनौत भाजपा के तरफ से स्टार प्रचारक की भूमिका में रहेंगी. तो उन्होंने इससे साफ मना कर दिया.
देवेंद्र फडनवीस ने कहा- नरेंद्र मोदी पहले से भाजपा के पास सबसे बड़े स्टार प्रचारक, अभी किसी और प्रचारक की जरूरत नहीं…
देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि भाजपा के पास सबसे बड़े स्टार प्रचारक के रूप में नरेंद्र मोदी पहले से हैं. इसलिए अभी किसी और प्रचारक की जरूरत नहीं है. हालांकि हाल में ही कंगना के कार्यालय को मुंबई सरकार द्वारा बुल्डोजर चलाकर तोड़े जाने के बाद कंगना की मां ने भाजपा ज्वाइन कर लिया. जिसे लेकर भाजपा के उपर हमला और तेज कर दिया गया.
Also Read: Bihar Election 2020: आज पटना आएगी निर्वाचन आयोग की टीम, जल्द हो सकता है बिहार चुनाव के तारीखों का ऐलान
अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच विवाद
दरअसल, सुशांत सिंह मौत प्ररकरण में पहले मामला महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस के बीच रहा. दोनों इस मामले में आमने-सामने रहे. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए केस सीबीआई को सौंप दिया. सुशांत के मौत को एक खेमा हत्या बताता है तो कोई नेपोटिज्म यानि परिवारवाद को इसका कारण बताता है. इसी क्रम में सुशांत को न्याय दिलाने की आवाज में अभिनेत्री कंगना रनौत भी शामिल रही. जिसने शुरू से ही इस मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद रखी. पिछले कुछ दिनों से कंगना चर्चे में हैं, जब वो सरकार को चुनौती देकर मुंबई पहुंची और इस दौरान सरकार ने उनके कार्यालय पर बुल्डोजर चलवा दिया
कंगना मुंबई में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलीं
रविवार को कंगना मुंबई में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलीं और उन्हें अपने ऑफिस पर की गई बीएमसी की कार्रवाई की जानकारी दी. मुलाकात के बाद कंगना जब बाहर निकलीं तो उनके हाथ में कमल का फूल था. जिसके कई मायने निकाले जाने लगे. हालांकि कंगना ने कहा कि उनका किसी भी तरह की राजनीति से कोइ लेना-देना नहीं है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya