पटना: चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार हेलिकाॅप्टर से प्रचार के लिए जाने वाले राजनेताओं पर पैनी निगाह रखी जायेगी. अगर इनके पास किसी तरह का बैग हाेगा ताे उसकी तलाशी हाेगी. हरेक हेलिकाॅप्टर की उड़ान के दाैरान वीडियाेग्राफी हाेगी.
चुनाव की तैयारी व चुनाव आयाेग के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए शनिवार की शाम में डीएम कुमार रवि, एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के साथ एयरपाेर्ट पहुंचे और वहां निदेशक समेत एयरपाेर्ट प्रशासन के वरीय अधिकारियाें, सीआइएसएफ और सभी एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजराें के साथ बैठक की. जिसमें उपरोक्त निर्देश दिये गये.
बैठक में यह भी कहा गया कि चुनाव के दाैरान विमान से आने-जाने वाले सामान्य हवाई यात्रियों में भी किसी का बैग या सामान संदिग्ध लगे तो उसकी तलाशी ली जाये. एक-दाे दिन में आयकर की इंटेलिजेंस टीम काे भी वहां तैनात कर दिया जायेगा.
डीएम ने माैजूद अधिकारियाें से कहा कि चुनाव आयाेग का जाे भी गाइडलाइन है, उसका हर हाल में पालन कराएं और चुनाव के दाैरान आने जाने वाले हर वीवीअाइपी पर नजर रखें.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya