Loading election data...

Bihar Election 2020: पहले चरण के लिए आज थमेगा प्रचार, जानें कौन से नेता कहां लगा रहे हैं अंतिम जोर

Bihar Election 2020: 28 तारीख को होने जा रहे पहले चरण के मतदान में 71 विधान सभाओं सीटों पर 1066 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2020 11:41 AM

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के 71 सीटों पर पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है.16 जिले के 71 सीटों पर सोमवार शाम पांच बजे पहले चरण का प्रचार थम जायेगा. प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इधर प्रशासन ने मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली है.

जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वह मुजफ्फरपुर, महुआ और मनहर (वैशाली) में चुनावी जनसभा करेंगे. हालांकि, नीतीश जिन 3 जगहों पर रैली करने जा रहे हैं, वहां दूसरे चरण में मतदान होना है.

वैसे, जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे औरंगाबाद में और शाम 3.55 बजे पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उनके अलावा भाजपा नेता भूपेंद्र यादव और अभिनेता-सांसद रवि किशन 26 अक्‍टूबर को 4 चुनावी रैली करने वाले हैं.

ये दोनों राजौली, नवीनगर, दिनारा और बक्सर में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और संजय जायसवाल की तीन रैलियां होनी हैं. भाजपा के ये दोनों नेता वारसालीगंज, बोधगया और शाहपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

तेजस्वी यादव भागलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया है. तेजस्वी यादव भागलपुर, खगड़िया, वैशाली और बेगूसराय में जनसभा करेंगे. अकेले भागलपुर में तेजस्वी की 5 चुनावी जनसभा है. खगड़िया में 4 के अलावा 4 अन्य जगहों पर चुनावी रैली करेंगे. यही नहीं बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

28 तारीख को होने जा रहे पहले चरण के मतदान में 71 विधान सभाओं सीटों पर 1066 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इस चरण में कुल दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की है. नक्सलग्रसत क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गयी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version