19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: PM मोदी की सभा को लेकर बदले गए यातायात रूट, जानें किस सड़क मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद

Pm Modi Rally in Bhagalpur, Bihar Election 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 23 अक्तूबर को हवाई अड्डा में होने वाली चुनावी सभा को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. चुनावी सभा के दिन तिलकामांझी से हवाई अड्डा की तरफ चलनेवाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

Bihar Election 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 23 अक्तूबर को हवाई अड्डा में होने वाली चुनावी सभा को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. चुनावी सभा के दिन तिलकामांझी से हवाई अड्डा की तरफ चलनेवाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

सिर्फ पैदल चलने की व्यवस्था होगी. इसे लेकर बुधवार को अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में नगर पुलिस अधीक्षक, सदर एसडीओ, सहायक पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारियों की बैठक हुई.

इसमें तय किया गया कि प्रधानमंत्री की चुनावी सभा के दिन यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा. नवगछिया, सबौर, सुलतानगंज व शहरी क्षेत्र में चलने वाले वाहनों को लेकर शुक्रवार के दिन कुछ बदलाव किया गया है.

Also Read: Bihar Election 2020: पीएम मोदी के दौरे से बढे़गा बिहार का सियासी तापमान, रैलियों में जाना है तो करना होगा यह काम
नवगछिया

नवगछिया की ओर से चलने वाली छोटी गाड़ियां व एंबुलेंस विक्रमशिला सेतु से दाहिने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होते हुए मुख्य शहर व मायागंज अस्पताल में जा सकेंगे.

सबौर

  • सबौर की ओर से आने वाली छोटी गाड़ियां का ठहराव इंजीनियरिंग कॉलेज के पास कराया गया है.

  • तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा की तरफ चलने वाली वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा.

सुलतानगंज

सुलतानगंज-नाथनगर की ओर से आने वाली छोटी गाड़ियां दोगच्छी के पास बायपास होते हुए चलेगी. टोल प्लाजा से पहले ठहराव होगा.

भागलपुर-शहरी क्षेत्र

शहर के मुख्य मार्ग वन-वे रहेगा. स्टेशन से तिलकामांझी जाने के लिए वाहनों को लोहिया पुल, घंटाघर चौक होते हुए चलाया जायेगा. तिलकामांझी चौक से स्टेशन जाने के लिए गाड़ियां को मनाली चौक, आदमपुर चौक, मानिक सरकार, बूढ़ानाथ चौक, नया बाजार, सराय चौक, रामसर चौक होते चलाया जायेगा.

मुख्य शहर में आने वाली बाहरी वाहनों की सैंडिस कंपाउंड में पार्किंग की व्यवस्था होगी

  • छोटी व हल्की गाड़ियां हाउसिंग बोर्ड की ओर से डीएम आवास होते हुए मायागंज की ओर जा सकेगी.

  • ग्लोकल हॉस्पिटल की ओर जाने वाली सड़क पर दो बाइक सवार पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं. ताकि हवाई अड्डा के दक्षिणी व पूर्वी चहारदीवारी के पास लोगों की भीड़ को हटाने का काम करेंगे.

यहां लगेंगे बैरिकेडिंग

  • सबौर रोड से जवारीपुर व जिलाधिकारी के आवास की तरफ आने वाले सड़क पर बैरिकेडिंग कराया जायेगा.

  • जवारीपुर से सभी संपर्क सड़क मार्ग, जीरोमाइल थाना के समीप व सच्चिदानंद नगर के रास्ते में ड्रॉप गेट लगाया गया है. आवागमन को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें