बिहार चुनाव 2020 के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को सीतामढ़ी पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर जाकर माता जानकी का दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सीतामढ़ी में अयोध्या राम मंदिर से भी ज्यादा भव्य मंदिर बनाने की वकालत की.
सीतामढ़ी पहुंचे चिराग ने कहा कि मैं हमेसा कहता हूँ कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर से अधिक भव्य सीता माता का मंदिर सीतामढ़ी में बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीता माता नारी शक्ति की प्रतीक हैं. महिला सशक्तिकरण की बात जब हम आज करते हैं तो ये बात होनी चाहिए.
चिराग ने कहा कि माता सीता और श्रीराम दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं. इसलिए माता सीता का भव्य मंदिर भी बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मंदिर आस्था के साथ ही बिहार के विकास में भी बड़ा योगदान देगा. बिहार के राजस्व में इसका फायदा होगा.
#WATCH I want a temple bigger than #RamMandir in Ayodhya to be built for Goddess Sita in Sitamarhi. Lord Ram is incomplete without Goddess Sita, & vice versa. So, a corridor connecting Ayodhya's Ram Temple & Sitamarhi should be constructed: LJP chief Chirag Paswan https://t.co/tyAL5cLrMg pic.twitter.com/cZR8Cc8LqF
— ANI (@ANI) October 25, 2020
वहीं उन्होंने कहा कि लोजपा ने अपने मेनिफेस्टो में अयोध्या से सीतामढ़ी तक कॉरिडोर बनाने की बात भी की है. चिराग ने कहा कि जब रामभक्त अयोध्या आकर श्रीराम के दर्शन करें तो वहीं से वो सीतामढ़ी आकर मां सीता का भी दर्शन करें, इसके लिए हमने अयोध्या से सीतामढ़ी तक कॉरिडोर की बात कही है.
Also Read: Bihar Chunav 2020: शिवहर के प्रत्याशी नारायण सिंह का शव लाया गया पैतृक गांव, पसरा मातम का माहौल
वहीं चिराग ने एक ट्वीट के जरिए लिखा कि माता सीता के साथ-साथ बिहार में भगवान महावीर, गौतम बुद्ध, गुरु गोबिंद सिंह व कई सूफ़ी संत जैसे कई महान दिव्य शक्तियों का वास रहा है. इन सब महान स्थानो को विशेष सर्किट से जोड़ा जाएगा.
माता सीता के साथ साथ बिहार में भगवान महावीर गौतम बुद्ध गुरु गोबिंद सिंह व कई सूफ़ी संत जैसे कई महान दिव्य शक्तियों का वास बिहार में रहा है। इन सब महान स्थानो को विशेष सर्किट से जोड़ेगा #बिहार1stबिहारी1st
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 25, 2020
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे और तीसरे चरण में 3 और 7 नवंबर को यहां वोट डाले जाएंगे. लोजपा पार्टी जिले की रुन्नीसैदपुर और सुरसंड विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है.
Posted by : Thakur Shaktilochan