‍Bihar Election 2020: चिराग के तस्कर वाले बयान पर CM नीतीश की दो टूक, कहा- शराबबंदी से धंधेबाजों को तकलीफ

Bihar Assembly Election 2020: Liquor Ban Bihar: बिहार चुनाव (Bihar Chunav) के पहले चरण की वोटिंग को लेकर जारी प्रचार आज थमने वाला है. इस बीच राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विपक्षियों पर हमला किया. साथ ही बिहार में शराबबंदी (Bihar Liquor Ban) पर विपक्षियों की खूब खबर ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2020 1:50 PM

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग को लेकर जारी प्रचार आज थमने वाला है. इस बीच राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षियों पर हमला किया. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. खास बात यह रही कि उन्होंने बिहार में शराबबंदी के फैसले पर भी विपक्षी दलों की जमकर खबर ली.

शराबबंदी पर बोले सीएम नीतीश कुमार

चुनावी सभा में सीएम नीतीश ने शराबबंदी पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा पांच साल पहले महिलाओं ने शराबबंदी की मांग की. सत्ता में आने पर शराबबंदी को लागू किया गया. शराबबंदी से महिलाओं और आम जनता को कोई दिक्कत नहीं है. इससे धंधेबाजों को दिक्कत हो रही है. खास बात यह रही कि सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कामों का हवाला दिया. उन्होंने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलकर छात्रों को बेहतर शिक्षा देने की बात भी दोहराई.

Also Read: Bihar Election 2020: बिहार में CM नीतीश के खिलाफी आंधी नहीं, तूफान नजर आ रहा है, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का बयान
सीएम नीतीश का विरोधियों पर हमला

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में उतरे कई दलों के नेताओं ने शराबबंदी पर अपनी बातें कही थी. महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव से लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शराबबंदी पर बयान दिया था. चिराग पासवान ने तो शराबबंदी पर कहा था कि बिहार सरकार ने लोगों को तस्कर बना दिया है.’ इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर की रैली में शराबबंदी के विरोधियों पर तगड़ा पलटवार किया. शराबबंदी के मुद्दे पर तमाम विरोधियों को चुन-चुनकर जवाब दिया.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version