Loading election data...

Bihar Election 2020: सीएम नीतीश ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हम परिवारवाद वाले नहीं, पूरा बिहार हमारा परिवार

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमलोग सेवक हैं. परिवारवाद वाले नहीं हैं. कुछ लोगों का परिवार सीमित है. उनके लिए बेटा-बेटी ही उनका परिवार है. पार्टी के अंदर जो लोग होते हैं, उन्हें भी इज्जत नहीं मिलती है. लेकिन हमारे लिए पूरा बिहार ही परिवार है. बिहार के सभी लोग परिवार हैं. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद सभाकक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना मेट्रो, सीवान, सीतामढ़ी और वैशाली में मेडिकल काॅलेज समेत सात विभागों की 7700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2020 7:38 AM

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमलोग सेवक हैं. परिवारवाद वाले नहीं हैं. कुछ लोगों का परिवार सीमित है. उनके लिए बेटा-बेटी ही उनका परिवार है. पार्टी के अंदर जो लोग होते हैं, उन्हें भी इज्जत नहीं मिलती है. लेकिन हमारे लिए पूरा बिहार ही परिवार है. बिहार के सभी लोग परिवार हैं. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद सभाकक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना मेट्रो, सीवान, सीतामढ़ी और वैशाली में मेडिकल काॅलेज समेत सात विभागों की 7700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

कुछ लोग बांटने और भ्रम फैलाने के चक्कर में लगे रहते हैं- नीतीश कुमार

इस दौरान सीएम ने इस सरकारी कार्यक्रम को मौजूदा कार्यकाल का संभवत: अंतिम कार्यक्रम बताते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने अब तक जो काम करने का मौका दिया, इसके लिए ह्रदय से सभी का धन्यवाद. सब काम कर दिये हैं. जनता मालिक है, अगर आगे भी मौका देगी, तो आगे भी काम करते रहेंगे. हमलोगों का काम लोगों की खिदमत करना है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बांटने और भ्रम फैलाने के चक्कर में लगे रहते हैं.

कुछ व्यक्ति कमेंट करते हैं, अपना समय भूल गये- नीतीश कुमार

उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्ति कमेंट करते हैं. अपना समय भूल गये. 1990 से 2005 तक जब मौका मिला, तो क्या कर पाये. आज जब हमें मौका मिला, तो हमने क्या कर दिखाया, यह सब के सामने है. हमने जो काम किये हैं, उन्हें जनता नहीं भूलती. भ्रम पैदा करने वालों का कोई असर नहीं पड़ता है. उन्होंने पटना मेट्रो के दो कॉरिडोर के कार्यों का आरंभ करते हुए कहा कि इसे पांच साल में पूरा किया जायेगा.

Also Read: पटना मेट्रो का निर्माण शुरू, इन 26 जगहों पर बनेगा मेट्रो स्टेशन, जानें कब तक पूरा होगा काम…
न्याय के साथ विकास का मतलब हर क्षेत्र का विकास और हर तबके का उत्थान

मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय के साथ विकास का मतलब हर क्षेत्र का विकास और हर तबके का उत्थान है. बिहार के किसी क्षेत्र की उपेक्षा नहीं की. हर इलाके के विकास के लिए काम किया है. समाज के हाशिये पर मौजूद लोगों के अलावा दलितों, महिलाएं, अति पिछड़े, अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किये हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version