11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव 2020 : दूसरे चरण को लेकर आयोग ने भेजा अलर्ट, जाने कहां दिये चौकसी बढ़ाने के निर्देश

अगले चरण में बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर के विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाने है़ं

पटना. चुनाव आयोग ने मुंगेर में हुई हिंसा के बाद आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया है़ अगले चरण में बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर के विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाने है़ं अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी़

संजय कुमार ने कहा कि मुंगेर में चुनाव हो चुका है़ स्ट्रांग रूम वहां सील हो चुके है़ं नये डीएम- एसपी पहुंच चुके है़ं मुंगेर के आसपास के जो क्षेत्र हैं, जहां चुनाव होना अभी बाकी है, वहां चौकसी बढ़ा दी गयी है़ सभी निर्वाचन क्षेत्रों के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है़

निर्वाचन आयोग को भेजी शिकायतें

इधर, विधानसभा की 71 सीटों के लिए हुए पहले चरण में मतदान के दौरान आयी 70 से अधिक शिकायतें एवं समस्याएं आयोग को भेजी हैं. इससेे डीएम को भी अवगत कराया जा चुका है. आयोग द्वारा संतोषजनक समाधान करने की बात भी कही जा रही है.

दोषियों पर होगी कार्रवाई

इसबीच, मुंगेर हिंसा पर चुनाव आयोग की कार्रवाई का जदयू ने स्वागत किया है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने मुंगेर हिंसा पर कहा है कि यह घटना सोची-समझी राजनीति का नतीजा है. सरकार बनने के बाद मामले की जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. यह बातें उन्होंने गुरुवार को जदयू कार्यालय में एनडीए नेताओं के संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें