Loading election data...

Bihar Election 2020: बिहार के इस सीट पर बसपा से टिकट लेने की होड़, राजद से दो बार विधायक रहे नेता भी रेस में…

कैमूर: रामगढ़ विधानसभा सीट पर जिस तरह से चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां अभी से रणक्षेत्र में उतर गयी हैं, उसी तरह से बसपा में टिकट के लिए घमसान मचा हुआ है. भाजपा व राजद में टिकट की गुंजाइश कम होने के कारण पिछले चुनाव में तीसरे नंबर पर रहनेवाली बसपा का टिकट पाने के लिए दावेदारों में होड़ मची हुई है. हालात यह है कि राजद से दो बार विधायक रह चुके अंबिका यादव इस बार बसपा के टिकट पर भाग्य अाजमाना चाहते हैं. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व प्रत्याशी बसपा के टिकट पर पिछले चुनाव में प्रत्याशी रहे प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह टिकट के लिए कड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इधर, दुर्गावती के प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता ने भी टिकट की चाह में बसपा का दामन थाम लिया है. बसपा ने अभी यह नहीं घोषणा की है कि इस बार विधानसभा चुनाव में उसका उम्मीदवार कौन होगा. लेकिन, उक्त तीनों लोग चुनाव में अपना टिकट फाइनल बताते हुए अपने आपको बसपा उम्मीदवार के तौर पर पेश करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2020 9:11 AM

कैमूर: रामगढ़ विधानसभा सीट पर जिस तरह से चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां अभी से रणक्षेत्र में उतर गयी हैं, उसी तरह से बसपा में टिकट के लिए घमसान मचा हुआ है. भाजपा व राजद में टिकट की गुंजाइश कम होने के कारण पिछले चुनाव में तीसरे नंबर पर रहनेवाली बसपा का टिकट पाने के लिए दावेदारों में होड़ मची हुई है. हालात यह है कि राजद से दो बार विधायक रह चुके अंबिका यादव इस बार बसपा के टिकट पर भाग्य अाजमाना चाहते हैं. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व प्रत्याशी बसपा के टिकट पर पिछले चुनाव में प्रत्याशी रहे प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह टिकट के लिए कड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इधर, दुर्गावती के प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता ने भी टिकट की चाह में बसपा का दामन थाम लिया है. बसपा ने अभी यह नहीं घोषणा की है कि इस बार विधानसभा चुनाव में उसका उम्मीदवार कौन होगा. लेकिन, उक्त तीनों लोग चुनाव में अपना टिकट फाइनल बताते हुए अपने आपको बसपा उम्मीदवार के तौर पर पेश करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

सभी दावेदार चला रहे अपना-अपना पार्टी कार्यालय

टिकट के लिए यह घमसान यहीं नहीं रुक रहा है, बल्कि उक्त दोनों नेता क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं. कोरोना काल के बीच टिकट के सभी दावेदार भीड़ के दम पर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने को टिकट के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बता रहे हैं.

Also Read: Bihar Election 2020: राजद के वोट प्रतिशत में निरंतर गिरावट तो भाजपा के मतदाता बढ़े, जानें जदयू व अन्य का हाल…
राजद छोड़ बसपा का दामन थामे हैं अंबिका यादव

अंबिका यादव छह माह पूर्व राजद छोड़ बसपा का दामन थामे हैं. अंबिका राजद के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके हैं. वहीं पार्टी ने उन्हें तीन बार उम्मीदवार बनाया था. तीसरी बार वह भाजपा के अशोक सिंह से आठ हजार वोटों से पराजित हुए थे. इस बार उन्हें राजद में टिकट पर संकट नजर आने लगा था, जिसके बाद उन्होंने चुनाव से करीब एक साल पहले ही राजद से अपने को अलग कर बसपा का दामन थाम लिया. उन्हें पूरा भरोसा है कि बसपा उन्हें उम्मीदवार बनायेगी और वह हाथी की सवारी कर एक बार फिर विधानसभा में अपनी जगह बनाने में सफल होंगे.

पिछले चुनाव में 36 हजार वोट मिलने के आधार पर पप्पू सिंह टिकट की ठोक रहे दावेदारी

इधर, पिछले चुनाव में बसपा ने प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्हें करीब 36 हजार वोट मिले थे. पिछले चुनाव में मिले वोट के आधार पर पप्पू सिंह एक बार टिकट की मजबूत दावेदारी ठोक रहे हैं. वह अपने आपको पार्टी का पुराना कैडर बताते हुए टिकट का उपयुक्त उम्मीदवार बता रहे हैं. उनका कहना है कि पार्टी उन पर भरोसा जतायेगी, तो इस बार रामगढ़ विधानसभा में हाथी का ही परचम लहरेगा. जिला पर्षद अध्यक्ष विश्वभंर नाथ सिंह उर्फ वकील यादव भी टिकट की दावेदारी में कहीं से पीछे नहीं हैं.

(विकास कुमार की रिपोर्ट)

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version