Loading election data...

Bihar Election 2020: देश को 6 और 8 बजे के भाषण से लगता है डर, PM मोदी के संबोधन से पहले बोले रणदीप सुरजेवाला

Bihar Assembly Election 2020, Randeep Surjewals Live Update: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार की शाम 6 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं. इस पर कांग्रेस महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला (Randeep Surjewala) ने तंज कसा है. मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने जिक्र किया कि देश के सभी लोगों को 6 और 8 बजे से डरना चाहिए. पीएम मोदी के शाम 6 और रात 8 बजे के संबोधन से देश को झटका लगता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 4:06 PM

Bihar Assembly Election 2020: पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं. इसके ठीक पहले कांग्रेस महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने जिक्र किया कि देश के सभी लोगों को 6 और 8 बजे से डरना चाहिए. पीएम मोदी के शाम 6 और रात 8 बजे के संबोधन से देश को झटका लगता है. उन्होंने बीजेपी गठबंधन से लेकर सीएम योगी के बिहार चुनाव में प्रचार करने पर भी बयान दिया.

पीएम मोदी देश को देते हैं झटका- सुरेजवाला

पटना में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी जब-जब शाम 6 बजे और रात 8 बजे संबोधन करते हैं, देश को झटका जरूर लगता है. कभी पीएम मोदी नोटबंदी का ऐलान कर गरीबों को झटका देते हैं. कभी जीएसटी को लेकर अपनी बातें रखते हैं और देश के व्यापारियों को नुकसान होता है. कभी रात 8 बजे देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी लॉकडाउन का ऐलान कर देते हैं. सुरजेवाला ने कहा पीएम के संबोधन से देश के सभी लोग डरते हैं.


बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी का ठगबंधन

बिहार चुनाव में बीजेपी के गठबंधन पर भी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने चुटकी ली. उन्होंने कहा बिहार में बीजेपी का जेडीयू, लोजपा और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से अलग ठगबंधन है. इनकी कथनी और करनी में जमीन-आसमान जितना अंतर है. उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा हाथरस वाले बिहार में प्रचार करने आए हैं. हो सकता है वो हाथरस के आरोपियों को हेलिकॉप्टर में अपने साथ लेकर आएं हो.

‘जो भगवान राम के नहीं वो किसी काम के नहीं’

खास बात यह रही कि रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राम राग भी छेड़ा. सुरजेवाला ने कहा रामायण सर्किट के नाम पर 100 करोड़ की जगह केंद्र ने 37 करोड़ रुपए जारी किए. यह उनके भगवान राम के प्रति स्नेह को दर्शाता है. बीजेपी ने भगवान राम का भी सौदा किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी को बेरोजगारी के मुद्दे पर भी घेरा. बड़ी बात यह रही कि कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए 1.25 लाख करोड़ की जुमलेबाज सरकार के नाम से वीडियो भी रिलाज किया है.

Also Read: Yogi Adityanath Bihar Chunav Rally, Live Update: बिहार चुनाव में गूंजा राम मंदिर का मुद्दा, योगी आदित्यनाथ बोले मोदी-नीतीश की जोड़ी सोने पर सुहागा

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version