Bihar Election 2020: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने बिहार के 243 सीटों पर प्रत्याशियों सहित फीडबैक किया तैयार
पटना. विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार पहुंची कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों के साथ फीडबैक तैयार करके वापस लौट गयी. स्क्रीनिंग कमेटी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेगी. सीटों की संख्या निर्धारित नहीं होने से स्क्रीनिंग कमेटी के सामने सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के संभावित प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की. पार्टी को मिले करीब साढ़े छह हजार बायोडाटा में रविवार को स्क्रीनिंग कमेटी के पास दावेदारी के लिए करीब एक हजार प्रत्याशी पहुंचे.
पटना. विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार पहुंची कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों के साथ फीडबैक तैयार करके वापस लौट गयी. स्क्रीनिंग कमेटी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेगी. सीटों की संख्या निर्धारित नहीं होने से स्क्रीनिंग कमेटी के सामने सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के संभावित प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की. पार्टी को मिले करीब साढ़े छह हजार बायोडाटा में रविवार को स्क्रीनिंग कमेटी के पास दावेदारी के लिए करीब एक हजार प्रत्याशी पहुंचे.
बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद बिहार कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय एवं दोनों सदस्य काजी निजामुद्दीन और देवेंद्र यादव दो दिनों तक पार्टी नेताओं से मिलने और फीडबैक लेने के बाद लौट गये हैं. कमेटी के सदस्य रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बिहार के सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की.
बैठक में प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ और अजय कपूर, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा, विधानमंडल के नेता सदानंद सिंह, डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह, डाॅ समीर कुमार सिंह, डा अशोक कुमार, श्याम सुंदर सिंह धीरज, कौकब कादरी ने सभी जिलाध्यक्षों से उनके जिले में चुनावों को लेकर फीडबैक लिया. स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय ने कहा कि पार्टी ने सभी संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. शीर्ष नेतृत्व का जैसा निर्णय होगा उस हिसाब से बिहार चुनावों में कांग्रेस उतरेगी.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya