गया : जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि गुरुवार को बोधगया से 13 नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये. इनमें जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी से विजय कुमार चौधरी, निर्दलीय सीमा कुमारी, भारतीय जनता पार्टी से हरि मांझी, रालोसपा से अजय पासवान, मूलनिवासी पार्टी से सत्येंद्र कुमार, अपना किसान पार्टी से कैलाश भुइयां, स्वाभिमान पार्टी से पृथ्वीराज, निर्दलीय महावीर मांझी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से सुरेश पासवान, प्लुरल्स पार्टी से प्रमिला कुमारी, जन-जन पार्टी से दिलीप कुमार चौधरी, जागरूक जनता पार्टी से बिंदु विकास अटल व निर्दलीय संजय पासवान हैं.
डीएम ने बताया कि गया शहर क्षेत्र अंतर्गत 19 नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये. इनमें भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी से संजीत कुमार, निर्दलीय से मुकेश कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय ओलमा काउंसिल से मोहम्मद परवेज मंसूरी, रालोसपा से रणधीर कुमार केसरी, निर्दलीय से अमित कुमार, मूल निवासी समाज पार्टी से गौतम कुमार बबलू, लोक जन पार्टी सेकुलर से रिंकू कुमार, निर्दलीय रामकुमार यादव, प्लूरल्स पार्टी से अलका सिंह, भारतीय सबलोक पार्टी से प्रमेंद्र कुमार, हिंदू समाज पार्टी से इंद्र कुमार, भारतीय लोक चेतना पार्टी से अंजनी कुमार वैद्यसेन, राष्ट्रीय समाज पक्ष से दीपक कुमार, शिवसेना से ब्यूटी सिन्हा, निर्दलीय राजकिशोर सिंह, निर्दलीय चैतन्य पालित, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से श्यामलेश नारायण, बहुजन लोकदल से अबुल फरहा तथा निर्दलीय नरेश प्रसाद हैं.
बेलागंज क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों द्वारा पर्चे दाखिल किये गये. इनमें निर्दलीय मोहम्मद इकबाल, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय से बंटी कुमार, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से अभय कुमार, भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी से शहादत हुसैन, निर्दलीय से सैयद शारिम अली, प्लूरल्स पार्टी से गीता देवी, लोक जनशक्ति पार्टी से रामाश्रय शर्मा, निर्दलीय अरुण कुमार, समाजवादी जनता दल से मोहम्मद एकराम, स्वाभिमान पार्टी से गुप्तेश्वर कुमार भारती, निर्दलीय से सुदीप ठाकुर व राष्ट्रीय समाज पक्ष से राजेंद्र प्रसाद यादव हैं.
डीएम ने बताया कि वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत 11 नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये जिनमें जागरूक जनता पार्टी से रामप्रसाद मांझी, राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से दिनेश यादव, भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी से संजय यादव, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से श्रीधर प्रसाद, प्रबल भारत पार्टी से सुमन सौरभ, निर्दलीय से रणविजय पासवान, निर्दलीय सूरज कुमार, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से राजीव कुमार, शिवसेना से मृत्युंजय कुमार सिंह, प्लूरल्स पार्टी से वंदना सिंह तथा निर्दलीय से विनोद दास हैं.
Posted by Ashish Jha