Bihar Election 2020 : देवेंद्र फडणवीस जल्द ही आएंगे बिहार, विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को दी यह सलाह…
Bihar Election 2020 पटना: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा की शनिवार को दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई. बैठक में चुनाव प्रभारी महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिहार में पंद्रह वर्षों के एनडीए के शासन काल में व्यवस्था पटरी पर आयी है. अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार के कामकाज की प्रशंसा की. साथ ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर तीखा हमला भी किया.
Bihar Election 2020 पटना: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा की शनिवार को दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई. बैठक में चुनाव प्रभारी महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिहार में पंद्रह वर्षों के एनडीए के शासन काल में व्यवस्था पटरी पर आयी है. अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार के कामकाज की प्रशंसा की. साथ ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर तीखा हमला भी किया.
केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर पैकेज के बारे में विस्तार से बताया
प्रदेश कार्यालय में कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में पार्टी के बिहार प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, मंत्री डाॅ प्रेम कुमार व नंद किशोर यादव, विधायक संजीव चौरसिया आदि ने भाग लिया. अपने संबोधन में देवेंद्र फडणवीस ने कोरोना व बाढ़ के दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों की जमकर तारीफ की. कोरोना के दौरान केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर पैकेज के बारे में विस्तार से बताया.
Also Read: Bihar Election 2020: बिहार में चुनाव की तैयारी तेज, मॉक पोल का काम शुरू होने के साथ ड्यूटी के लिए तैयार की जा रही है लिस्ट, इवीएम व वीवीपैट की हुई जांच
बिहार के गौरवशाली इतिहास को याद दिलाया
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने 15 वर्षों के शासन काल में केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया, जबकि एनडीए के शासन में राज्य के विकास को लेकर काम किये गये हैं. उन्होंने बिहार के गौरवशाली इतिहास को याद दिलाते हुए कहा कि जब इंदिरा गांधी के शासन काल में लोकतंत्र पर आघात हुआ था, तो बिहार से ही उनके खिलाफ आवाज उठी थी.
25 या 26 तारीख को बिहार आने की कही बात
फडणवीस ने कहा कि राजद के 15 वर्षों के कार्यकाल में राज्य 25 से 30 वर्ष पीछे चला गया. अब एनडीए के शासन काल में राज्य में पटरी पर व्यवस्था लौटी है. अब अगर आगे काम करते हैं कि विकास काफी तेजी से होगा. बिहार में विकास के लिए चुनाव जरूरी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पीएम के कार्यों को याद दिलाने को कहा. उन्होंने कहा कि 25 या 26 तारीख को बिहार आऊंगा.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya