Bihar Election 2020 : एक साल पहले हो गया निधन अब प्रशासन ने कहा ट्रेनिंग करो
विधानसभा चुनाव करवाने व ट्रेनिंग लेने के लिए जिला प्रशासन ने टीएमबीयू के निधन हो चुके कर्मी को भी पत्र भेजा है.
भागलपुर : विधानसभा चुनाव करवाने व ट्रेनिंग लेने के लिए जिला प्रशासन ने टीएमबीयू के निधन हो चुके कर्मी को भी पत्र भेजा है. जिला प्रशासन से विवि को भेजे गये सूची में उस कर्मी का नाम शामिल है.
मामले में कर्मी जागेश्वर साह के पुत्र चंदन साह शनिवार को विवि पहुंचे थे. डीएसडब्ल्यू कार्यालय में अपने पिता के निधन होने की सूचना दी. जिला प्रशासन से सुधार कराने के लिए आवेदन भेज दिया गया है.
जागेश्वर साह विवि के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी था. पीजी हॉस्टल में दरबान के रूप में काम करता था. पुत्र चंदन साह ने बताया कि पिता का निधन वर्ष 2019 के नौ सितंबर को ही निधन हो गया था.
जिला प्रशासन से पिता के नाम से पत्र मिला. इसमें चुनाव करवाने के लिए ट्रेनिंग लेने की बात कही गयी थी. इसके अलावा कई ऐसे कर्मी का नाम भी सूची में शामिल किया गया है. विवि से सेवानिवृत्त हो चुके है.
दूसरी तरफ डीएसडब्ल्यू प्रो राम प्रवेश सिंह ने कहा कि सुधार करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से कर्मी जागेश्वर साह के निधन होने की सूचना भेज दी गयी है. इसके अलावा जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं. इसकी भी सुधार के लिए सूची भेज दी गयी है.
Posted By Ashish Jha