बिहार चुनाव 2020: दीपंकर का राजग पर वार, जनता के गुस्से व इरादे को देख डरी हुई है भाजपा
बिहार चुनाव 2020: जमीन पर इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जनता के गुस्से व इरादे को देख भाजपा भी घबरा गयी है.
पटना : भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि 2015 में नीतीश कुमार को जनता ने स्पष्ट बहुमत दिया था. लेकिन, जिस पार्टी के विरोध में जनता ने सत्ता में लाया.
उसी भाजपा के साथ साजिश के तहत नीतीश कुमार ने सरकार बना लिया था. उसी तरह इस बार भी उनकी मंशा है कि कोरोना व लॉकडाउन के जरिये बिहार के जनादेश को चुरा लेने की थी.
लेकिन, जमीन पर इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जनता के गुस्से व इरादे को देख भाजपा भी घबरा गयी है.
इसलिए राजद-वामपंथियों-कांग्रेस के महागठबंधन व खासकर महागठबंधन में भाकपा (माले) की उपस्थिति का जनता को डर दिखा रही है.
भाजपा इतनी घबरा व मायूस नजर आ रही है कि भाजपा के पास स्पष्ट रूप से इस चुनाव में जनता के मन में उठ रहे सवालों का कोई जवाब नहीं है.
Posted by Ashish Jha