पटना : 18 से माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे़ पहले दिन मुजफ्फरपुर शहर व समस्तीपुर के मुख्तापुर में सभा करेंगे़ 19 को घोसी व मोदनगंज, 20 को काराकाट व विक्रमगंज में सभाएं करेंगे.
इसके बाद 21 को अगिआंव विस के मलउर व तरारी के सिकरहटा में सभा करेंगे़ 22 को डुमरांव विस में, 23 को अरवल विस के कलेर व पालीगंज विस के दुल्हिनबाजार में, 24 को आरा में रोड शो व नुक्कड़ सभा तथा 26 को तरारी विस के सहार व अगिआंव के पवना में सभा होगी.
इधर, भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि एनडीए जमीन खो चुकी है़ चुनाव में जनता उन्हें करारा जवाब देगी़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में उद्योगों का विकास इसलिए नहीं हो सका. क्योंकि, यहां समुद्र तट नहीं है.
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा माले व वामपंथियों पर हमला करने में लगे हुए हैं. इससे साफ लगता है कि एनडीए खेमे हताशा है. भाजपा औरजदयू के नेता जनता के असली सवालों से भाग रहे हैं.
Posted by Ashish Jha