बिहार विधान सभा इलेक्शन 2020 : गया में चुनाव आयोग ने की हाई लेवल मीटिंग, कोरोना संकट में अब क्या नया फैसला लेगी टीम…

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोग की हाई लेवल टीम लगातार बैठक कर रही है. गुरुवार को आयोग की टीम ने तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन बोधगया में बैठक किया. इसमें गया, जहानाबाद, अरवल, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, जमुई और बांका जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा करने की बातें सामने आई है. बताया जाता है कि बोधगया से टीम पटना जाएगा. राजधानी पटना में बिहार के मुख्य सचिव समेत दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेगी. इसके बाद टीम के वापस दिल्ली लौट जाने की खबर सामने आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2020 3:30 PM

पटना : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोग की हाई लेवल टीम लगातार बैठक करती रही है. गुरुवार को आयोग की टीम ने तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन बोधगया में बैठक की. इसमें गया, जहानाबाद, अरवल, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, जमुई और बांका जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा करने की बातें सामने आई है. बोधगया से टीम पटना पहुंचकर बिहार के मुख्य सचिव समेत दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करके दिल्ली लौट जाएगी.


कोरोना संकट में वोटिंग की बड़ी तैयारी

मुख्य निर्वाचन आयुक्त के सुनील अरोड़ा के मुताबिक बिहार में 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान 65,333 पोलिंग स्टेशन थे. जिसे एक लाख से ज्यादा कर दिया है. 2015 में वोटर्स की संख्या 6.7 करोड़ थी. अब यह बढ़कर 7.29 करोड़ हो चुकी है. इस बार के विधानसभा चुनाव में 3.85 करोड़ पुरुष के अलावा 3.4 करोड़ महिला वोटर भी हैं. कोरोना संकट के बीच होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग पूरी तरह तैयार है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षित चुनाव की तैयारियां जारी है. मतदाताओं की सुरक्षा को देखते हुए पोलिंग स्टेशन की संख्या बढ़ा दी गई है.


पहले चरण में गया जिले में भी वोटिंग

खास बात यह है कि पहले चरण में गया जिले की विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इसको देखते हुए चुनाव आयोग की टीम की हाई-लेवल मीटिंग की गई है. चुनाव आयोग की टीम वोटिंग से पहले हर तरह की दिक्कतों को देखकर उसे दूर करने में जुटी है. जिससे चुनाव में किसी तरह की दिक्कत ना हो. एक दिन पहले भी टीम ने राजधानी पटना में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था. आयोग की टीम ने बिहार के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केंद्र के बारे में सभी राजनीतिक दलों और व्यक्तिगत उम्मीदवारों से सुझाव भी मांगा था. इस दौरान कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने सुझाव भी साझा किए थे.

Next Article

Exit mobile version