Loading election data...

Bihar Election 2020: जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, सुशील मोदी समेत अन्य नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां आज

Bihar Election 2020, JP Nadda, Rajnath Singh, Yogi Adityanath, Sushil Modi, Rally today, Timing, Schedule: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता साेमवार को प्रचार में पूरी ताकत लगायेंगे. इनकी अलग-अलग स्थानों पर जनसभाएं हाेंगी. साथ ही रोड शो भी होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2020 7:48 AM
an image

Bihar Election 2020, JP Nadda, Rajnath Singh, Yogi Adityanath, Sushil Modi, Rally today, Timing, Schedule: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता साेमवार को प्रचार में पूरी ताकत लगायेंगे. इनकी अलग-अलग स्थानों पर जनसभाएं हाेंगी. साथ ही रोड शो भी होंगे.

जेपी नड्डा की रैलियां

भाजपा राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख संजय मयूख ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार की सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद यहां से वे सीधे सीतामढ़ी जायेंगे. वहां सवा 12 बजे परिहार के कोइरिया पिपरा हाइस्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसके बाद दोपहर पौने दो बजे दरभंगा के तारालाही के ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल हाइस्कूल में जनसभा करने के बाद दरभंगा में ही तीन से चार बजे तक लोहिया चौक से मिर्जापुर चौक तक रोड शो करेंगे. शाम पांच बजे पटना वापसी होगी. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को चार जनसभाएं करेंगे. सुबह 11 बजे चिरैया विधानसभा के पताही हाइस्कूल के मैदान, दोपहर 12 बजे सुगौली विधानसभा के गणेश महावीर विद्यालय, दोपहर डेढ़ बजे बथनाहा विधानसभा के सुदर्शन विद्यापीठ और मधुबनी के खजौली के महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में जनसभा को संबोधित करेंगे.

योगी आदित्यनाथ की रैलियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुबह 11 बजे बाल्मीकि में दौनाहा राजकीय मध्य विद्यालय, रक्सौल के आदापुर प्रखंड के हाइस्कूल भवनरी और दोपहर पौने दो बजे सीतामढ़ी के रीगा किसान मैदान में जनसभाएं होंगी.

सुशील कुमार मोदी की रैलियां

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सुबह साढ़े 10 बजे मुजफ्फरपुर के बोचहां के सरफुद्दीनपुर हाई स्कूल, सुबह साढ़े 11 बजे गायघाट के बांद्रा प्रखंड के रतवारा श्यामा बुनियादी विद्यालय, दोपहर एक बजे सीतामढ़ी के बाजपट्टी हाइस्कूल मैदान, दोपहर दो बजे मधुबनी के बेनीपट्टी में बसैठा हाइस्कूल मैदान में जनसभाओं के अलावा दोपहर तीन बजे बहादुरपुर में रोड शो होगा.

नित्यानंद राय की रैलियां

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की सुबह साढ़े 10 बजे मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के मरचा हाइस्कूल, सुबह साढ़े 11 बजे मुजफ्फरपुर के औराई के राम जेवर उच्च विद्यालय, दोपहर साढ़े 12 बजे दरभंगा के जाले के अहिल्या स्थान मैदान, दोपहर सवा बजे दरभंगा के केवटी के लालगंज पंचायत में बाढ़ पोखर, दोपहर सवा दो बजे दरभंगा के हायाघाट में उजैना हाइस्कूल, दोपहर तीन बजे समस्तीपुर के मोरवा के मरीचा बेसिक स्कूल तथा शाम चार बजे वैशाली के पातेपुर के भोरेखड़ा मध्य विद्यालय मैदान में जनसभाएं होंगी.

Also Read: Bihar Election 2020: सीएम नीतीश आज पांच जनसभाओं को करेंगे संबोधित, जानें पूरा शेड्यूल
सांसद मनोज तिवारी की रैलियां

सांसद मनोज तिवारी की सुबह सवा 11 बजे पूर्णिया के बनमनखी के गोरेलाल मेहता महाविद्यालय, दोपहर पौने एक बजे कसबा के एमएल आर्या कॉलेज तथा दोपहर दो बजे कटिहार के कोढ़ा के पोठिया के बासमती उच्च विद्यालय में जनसभा होगी.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Exit mobile version