Loading election data...

Bihar Election 2020: बिहार में आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला दर्ज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित 107 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ एफआइआर…

पटना: विधान चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला शनिवार को एयरपोर्ट थाने में दर्ज हुआ है. इसमें बिना अनुमति सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर एयरपोर्ट परिसर में एक कांग्रेस के बड़े नेता का फूल मालाओं के साथ स्वागत का मामला बना है. जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात नामजद समेत 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है. इसमें कांग्रेस पार्टी के स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे, प्रदेश प्रभारी सचिव अजय कपूर, देवेंद्र यादव, मो. निजामुद्दीन व दीपक नेगी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2020 6:38 AM

पटना: विधान चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला शनिवार को एयरपोर्ट थाने में दर्ज हुआ है. इसमें बिना अनुमति सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर एयरपोर्ट परिसर में एक कांग्रेस के बड़े नेता का फूल मालाओं के साथ स्वागत का मामला बना है. जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात नामजद समेत 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है. इसमें कांग्रेस पार्टी के स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे, प्रदेश प्रभारी सचिव अजय कपूर, देवेंद्र यादव, मो. निजामुद्दीन व दीपक नेगी शामिल हैं.

ये सभी दिल्ली से पटना आये थे. इसके अलावा एयरपोर्ट पर स्वागत करने वाले कांग्रेस के सांसद अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज किया गया है. संबंधित नेता भीड़ जुटाकर छोटा जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे थे.

वहीं एयरपोर्ट प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट परिसर में कांग्रेस के नेता के स्वागत के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. उल्लंघन करने वाले कुल 107 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि खासकर एयरपोर्ट परिसर क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कड़ी नजर रखी जायेगी. कहीं भी उल्लंघन का मामला पाया जाये, तो संज्ञान लेते हुए वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version