Bihar Election 2020: पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग, कोरोना के खौफ को दरकिनार करके मतदाताओं ने डाला वोट
Bihar Assembly Election 2020 Latest Update: कोरोना संकट में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में मतदाताओं का खासा उत्साह देखा गया. पहले चरण में 16 जिले की 71 सीटों पर वोटिंग हुई. शाम छह बजे तक मतदान का प्रतिशत 53.54 रहा. सुबह सात बजे मतदान की शुरुआत हुई. हालांकि, शुरू में वोटिंग का प्रतिशत उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा. दिन चढ़ने के साथ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ने लगी थी.
Bihar Assembly Election 2020: कोरोना संकट में हो रहे बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में मतदाताओं का खासा उत्साह दिखा. पहले चरण में 16 जिले की 71 सीटों पर वोटिंग हुई. सुबह 7 बजे मतदान की शुरुआत हुई. हालांकि, शुरू में वोटिंग का प्रतिशत उम्मीद के अनुरूप नहीं रही. दिन चढ़ने के साथ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ने लगी थी. कोरोना संकट में होने वाले चुनाव को लेकर खास तैयारियां की गई थी. बूथों को मतदान के पहले सैनेटाइज किया गया. एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर साबुन, पानी, सैनेटाइजर का इंतजाम रखा गया था. वोटिंग से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी. कुछ जगहों से ईवीएम और वीवीपैट में खराबी की सूचना मिली. बाद में वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी. वोट बहिष्कार की कुछ घटनाएं सामने आईं. इतिहास को देखें तो बिहार चुनाव का पहला चरण एक और मानक पार कर गया. बगैर किसी हिंसा के मतदान संपन्न हो गया.