17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव का पहला चरण NDA के लिए बेहद खास, नए लड़ाकों पर टिकी नजरें

Bihar Assembly Election 2020: NDA Latest News: First Phase Polls 28 October: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के पहले चरण को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच एनडीए (NDA) के लिए खासी अहमियत रखता है. एनडीए ने पहले चरण की 28 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग के लिए नए लड़ाकों पर ज्यादा भरोसा किया है. एनडीए में बीजेपी, (BJP) जेडीयू, (JDU) हम (HAM) और वीआईपी (VIP) शामिल हैं. चारों दलों ने पहले चरण में कई दिग्गजों की जगह नए चेहरों को टिकट दिया है. पहले चरण की 71 में से 21 सीटों पर चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट पहली बार सियासी समर में उतरे हुए हैं.

‍Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सियासी घमासान जारी है. पहला चरण एनडीए के लिए खासी अहमियत रखता है. एनडीए ने पहले चरण की 28 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग के लिए नए लड़ाकों पर ज्यादा भरोसा किया है. एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी शामिल हैं. चारों दलों ने पहले चरण में कई दिग्गजों की जगह नए चेहरों को टिकट दिया है. पहले चरण की 71 में से 21 सीटों पर चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट पहली बार सियासी समर में उतरे हुए हैं.

पहले चरण में एनडीए के कैंडिडेट

  • जेडीयू – 35

  • बीजेपी – 29

  • हम – 6

  • वीआईपी – 1

बीजेपी के पहले चरण में नए उम्मीदवार

सीट — कैंडिडेट

  • जमुई – श्रेयसी सिंह

  • अरवल – दीपक शर्मा

  • बक्सर – परशुराम चतुर्वेदी

  • तरारी – कौशल कुमार सिंह

  • कहलगांव – पवन कुमार

  • बिक्रम – अतुल कुमार

बीजेपी के लिए पहले चरण में पुराने कैंडिडेट भी मैदान में उतरे हैं. इसमें बोधगया से पूर्व सांसद हरि मांझी और आरा से पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह हैं.

जेडीयू के पहले चरण में 11 नए कैंडिडेट

सीट — कैंडिडेट

  • मोकामा – राजीव लोचन प्रसाद

  • ओबरा – सुनील कुमार

  • अतरी – मनोरमा देवी

  • चकाई – संजय प्रसाद

  • बेलहर – मनोज यादव

  • मसौढ़ी – नूतन पासवान

  • सुल्तानगंज – प्रो. ललित मंडल

  • अमरपुर – जयंत राज

  • जगदीशपुर – सुष्मलता कुशवाहा

  • डुमरांव – अंजुम आरा

  • नोखा – नागेंद्र चंद्रवंशी

पहले चरण में हम और वीआईपी प्रत्याशी

सीट — कैंडिडेट

  • कुटुंबा – श्रवण भुंइयां (हम)

  • सिकंदरा – प्रफुल्ल मांझी (हम)

  • ब्रह्मपुर – जयराम चौधरी (वीआईपी)

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें