Bihar Election 2020 : नामाकंन करने पहुंचे नप के पूर्व उप चेयरमैन चंद्रशेखर गिरफ्तार, जानें किस मामले में थे फरार
Criminal in politics : नामांकन के अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल कर परिसर से बाहर आते ही नगर पर्षद सासाराम के पूर्व उप चेयरमैन चंद्रशेखर सिंह को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
सासाराम ग्रामीण (रोहतास) : विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार की शाम अनुमंडल कार्यालय से रालोसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर परिसर से बाहर आते ही नगर पर्षद सासाराम के पूर्व उप चेयरमैन चंद्रशेखर सिंह को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
चंद्रशेखर सिंह को पुलिस ने कांड संख्या 270/2019 में गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि रालोसपा प्रत्याशी चंद्रशेखर सिंह के विरुद्ध कांड संख्या मारपीट, रंगदारी आदि के आरोप के साथ दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहे थे.
मिली सूचना पर अनुमंडल कार्यालय परिसर से बाहर से इनको गिरफ्तार किया गया है. ज्ञातव्य हो शहर के पुराने मुफस्सिल थाना भवन के समीप रूंगटा बदर्स के मालिक अभिषेक रूंगटा व चंद्रशेखर सिंह के बीच 31 मार्च 2019 को जमीन को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई थी.
हालांकि इस जमीन विवाद में करीब पांच प्राथमिकियां दर्ज हैं. अधिकांश में आरोपितों को जमानत मिली हुई है. लेकिन, 270/2019 में चंद्रशेखर सिंह फरार चल रहे थे, जिनकी गुरुवार को गिरफ्तारी की गयी है.
Posted by Ashish Jha