Bihar Election 2020 : महागठबंधन की ओर युवाओं के झुकाव से डरी सरकार : दीपंकर

Bihar Election 2020 : चुनाव में भाजपा-जदयू के सारे दांव फेल हो चुके हैं क्योंकि, इस बार इधर-उधर व भावनात्मक मुद्दे की जगह चुनाव जनता के मुद्दे व सवालों पर हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2020 7:44 AM

पटना : भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने गुरुवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार फेल है. महागठबंधन की तरफ होने वाले युवा वोटरों के झुकाव से एनडीए हताश हो गया है, जब महागठबंधन ने घोषणापत्र में 10 लाख रोजगार देने की बात की, तो चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बस यही कह रहे हैं कि यह संभव नहीं है.

अगर ऐसी बात है, तो 15 वर्षों तक इस सरकार ने रोजगार बढ़ाने के लिए क्या किया. विभिन्न विभागों में खाली पदों को भी नहीं भर पाये. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा-जदयू के सारे दांव फेल हो चुके हैं क्योंकि, इस बार इधर-उधर व भावनात्मक मुद्दे की जगह चुनाव जनता के मुद्दे व सवालों पर हो रहा है.

जनता में भाजपा-जदयू के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था आयोग व प्रशासन को करनी होगी ताकि मास्क के नाम पर वोट के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सके. हमने इस मामले में आयोग को लिखकर भेजा है.

वहीं, वैक्सीन को चुनाव से जोड़ना पूरी तरह गलत है. आयोग को इस बात की गारंटी करनी चाहिए कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो. इसकी शिकायत भी माले चुनाव आयोग से करेगा.

पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन ने कहा कि बिहार के चुनाव में लोगों को तोड़ने वाला एजेंडा चलने वाला नहीं है. बगोदर के विधायक विनोद सिंह ने कहा कि बिहार बदलाव के मुहाने पर खड़ा है.

वहीं , दीपंकर भट्टाचार्य पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और माले प्रत्याशी शशि यादव के पक्ष में वोट मांगा और कहा कि हमारी जीत होगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version