Bihar Election 2020 : महागठबंधन के नेताओं ने दिखाई एकजुटता, कहा- व्यवस्था बदलाव की वाहक बनेगी हमारी सरकार

Bihar Election 2020 : राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार ने समाज के सभी वर्गों को नुकसान पहंचाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2020 6:33 AM

पटना : महागठबंधन के घटक दलों ने दावा किया है कि इस बार के चुनाव में बिहार में बदलाव सुनिश्चित है. गुरुवार की देर शाम राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा, सांसद मनोज झा, भाकपा माले के राजा राम व सीपीएम के अशोक मिश्र आदि नेताओं ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि महागठबंधन की सरकार व्यवस्था बदलाव की वाहक बनेगी.

बिहार प्रयोग की धरती है. पूरे देश के लोगों की निगाह हमारे गठबंधन पर है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार ने समाज के सभी वर्गों को नुकसान पहंचाया है. मजदूर हों या किसान, सभी इस सरकार से नाराज हैं. इस दौरान महागठबंधन की सभी सीटों के लिए संयुक्त सूची जारी की गयी.

जगदानंद सिंह ने दो टूक कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार ट्रबल इंजन भी साबित हुई. इसने राज्य का नुकसान किया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन माेहन झा ने कहा कि एनडीए के शासनकाल में जनता त्रस्त और सरकार मस्त बनी हुई है. इस सरकार के कार्यकाल में आम लोगों के सामने विपरीत परिस्थितियां बनीं.

उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनेगी. जनता का हमें समर्थन प्राप्त है. माले नेता राजाराम ने कहा कि केंद्र सरकार तेजी से निजीकरण कर रही है. यह देश के लिए घातक होगा. हालांकि, महागठबंधन किसी भी कीमत पर कंपनी राज नहीं आने देगा. इस दिशा में बिहार का चुनाव परिणाम खासा महत्वपूर्ण होगा.

सीपीआइ के वरिष्ठ नेता ने बताया कि एनडीए की गैर जवाबदेह सरकार को राज्य से उखाड़ फेंकने की जरूरत है. हमारे महागठबंधन को जनता का भरोसा हासिल है. सीपीएम के वरिष्ठ नेता अशोक मिश्रा ने राज्य सरकार को गैर जवाबदेह बताया. कहा कि इसने गरीबों के साथ छल किया है.

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने महागठबंधन की सूची को पढ़ते हुए बताया कि राइन नाम की जाति को आजादी के बाद पहली बार किसी ने प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन साझा ताकत के यह चुनाव में विजय हासिल करेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version