Bihar Election 2020: पिछले चुनाव में हेलिकॉप्टरों की उड़ान पर खर्च हुए 70 करोड़, इस बार बुकिंग को लेकर सुस्त पड़ी है राजनीतिक दलें…
अनुपम कुमार, पटना. पिछले विधानसभा चुनाव में हेलिकॉप्टरों की उड़ान पर 70 करोड़ खर्च हुए. लेकिन इस बार चुनाव आयोग द्वारा बड़ी रैलियों पर रोक लगाने और वर्चुअल प्रचार पर जाेर देने के कारण हेलिकॉप्टरों की मांग बहुत कम है. पटना एयरपोर्ट पर इस तरह की सेवा देने वाले एरोमेक एविएशन के संचालक प्रकाश रंजन ने बताया कि हर चुनाव में तारीखों के एलान से पहले ही लोग हेलिकॉप्टर के लिए संपर्क करने लगते थे और बुकिंग की झड़ी लग जाती थी. लेकिन, इस बार बुकिंग तो दूर अब तक एक क्वेरी भी नहीं आयी है.
अनुपम कुमार, पटना. पिछले विधानसभा चुनाव में हेलिकॉप्टरों की उड़ान पर 70 करोड़ खर्च हुए. लेकिन इस बार चुनाव आयोग द्वारा बड़ी रैलियों पर रोक लगाने और वर्चुअल प्रचार पर जाेर देने के कारण हेलिकॉप्टरों की मांग बहुत कम है. पटना एयरपोर्ट पर इस तरह की सेवा देने वाले एरोमेक एविएशन के संचालक प्रकाश रंजन ने बताया कि हर चुनाव में तारीखों के एलान से पहले ही लोग हेलिकॉप्टर के लिए संपर्क करने लगते थे और बुकिंग की झड़ी लग जाती थी. लेकिन, इस बार बुकिंग तो दूर अब तक एक क्वेरी भी नहीं आयी है.
अब तक एक भी बुकिंग नहीं मिली
लगभग एक महीने से पटना एयरपोर्ट पर सारथी एयरवेज के सहयोग से एक हेलिकॉप्टर खड़ी कर रखने वाले ऑपरेटर अंशु अमन ने बताया कि अब तक एक भी बुकिंग नहीं मिली. पिछले चुनाव में 12 एविएशन कंपनियों के हेलिकॉप्टरों ने चुनाव प्रचार में भाग लिया, लेकिन इस बार ज्यादातर ऑपरेटरों को 10% कारोबार होने की भी उम्मीद नहीं है. उनकी मानें तो सात करोड़ भी उड़ान पर खर्च नहीं होंगे.
तीन से आठ सीटर तक हेलिकॉप्टर उपलब्ध
पिछले विधानसभा चुनाव में तीन से आठ सीटर तक वाले हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल हुआ था, जिनमें सिंगल और डबल इंजन दोनों के हेलिकॉप्टर शामिल थे. इस चुनाव में भी ये हेलिकॉप्टर किराये पर उपलब्ध हैं, लेकिन ग्राहक ही नहीं दिख रहे हैं.
हेलिकॉप्टर का खर्च
मॉडल बैठने की क्षमता- ईंजन प्रति घंटा किराया- हैंडलिंग व एकोमोडेेशन चार्ज(हजार)- प्रति दिन का खर्च(लाख)
बेल 407 5 सिंगल 1 लाख 35 4.35
B3 4 सिंगल 95 हजार 35 4.15
रॉबिनसन R77 3 सिंगल 70 हजार 35 3.25
EC135 5 डबल 2.1 लाख 40 8.80
बेल429 6 डबल 2.5 लाख 40 10.40
अगोस्टा 109 5 डबल 2.5 लाख 40 10.40
अगोस्टा 139 8 डबल 3.5 लाख 40 14.40
राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीय ने भी उड़ाये हेलिकॉप्टर
राजनीतिक दल- सिंगल इंजन- डबल इंजन- कुल हेलीकॉप्टर
बीजेपी 2 -10(8 अगोस्टा 109+1 अगोस्टा 139+ बेल429) -12
जदयू 2 -1(1 EC135)- 3
कांग्रेस – 2(1 अगोस्टा 139+1 बेल429) -2
राजद 2 – 2
लोजपा 2 – 2
जनाधिकार पार्टी 2 – 2
मुकेश सहनी 1 – 1
48 दिनों में खर्च हुए 70 करोड़
2015 का बिहार विधानसभा चुनाव पांच चरणों में संपन्न हुआ था और उसमें 48 दिनों तक हेलिकॉप्टरों का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल हुआ था. इसमें शुरुआती आठ दिनों में हेलिकॉप्टरों की संख्या कम थी. लेकिन धीरे-धीरे इनका इस्तेमाल बढ़ा और अंतिम 40 दिनों में यह लगातार चरम पर रहा, जिसमें हर दिन पटना एयरपोर्ट से 24 हेलिकॉप्टरों ने उड़ान भरी. इनमें 11 सिंगल इंजन वाले हेलिकॉप्टर थे, जिसमें बेल 407 जैसे हेलिकॉप्टर पर 1.74 करोड़ रुपये खर्च हुए, जबकि रॉबिनसन R77 जैसे हेलिकॉप्टर पर 1.3 करोड़ और सभी 11 हेलिकॉप्टर पर 40 दिनों में लगभग 17 करोड़ रुपये विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने खर्च किये थे. 13 हेलिकॉप्टर डबल इंजन वाले थे, जिनमें EC135 जैसे हेलिकॉप्टर पर 3.52 करोड़, जबकि अगोस्टा 139 जैसे हेलिकॉप्टरों पर 5.76 करोड़ रुपये खर्च किये गये. इस प्रकार कुल 13 हेलिकॉप्टरों पर लगभग 48 करोड़ का खर्च आया. सब मिला कर 40 दिनों तक प्रतिदिन 4 घंटे की औसत उड़ान के आधार पर 24 हेलिकॉप्टरों की उड़ान पर 65 करोड़ रुपये खर्च हुए. शुरुआती आठ दिनों में हेलिकॉप्टरों की उड़ान पर लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च हुए. इस प्रकार हेलीकॉप्टरों से चुनाव प्रचार पर कुल 70 करोड़ रूपये खर्च हुए.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya