Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 28 अक्टूबर को होना है. बिहार में नई सरकार का सबको इंतजार है. कोरोना संकट में होने जा रहे चुनाव के लिए आयोग ने खास तैयारियों के साथ ही गाइडलाइंस जारी की है. खास बात यह है मतदान आपका अधिकार है. लिस्ट में नाम होने पर ही वोटिंग की इजाजत मिलेगी. हम आपको बताते हैं ईवीएम से कैसे वोट कर सकते हैं.
-
पहले मतदान अधिकारी मतदाता सूची में आपका नाम देखेंगे
-
आपके नाम को आईडी प्रूफ से मिलान करके देखा जाएगा
-
दूसरे मतदान अधिकारी आपकी अंगुली में निशान लगाएंगे
-
अंगुली में स्याही लगाने के बाद आपको एक पर्ची दी जाएगी
-
एक रजिस्टर पर आपको साइन भी करना होगा.
-
तीसरे मतदान अधिकारी के पास आप उस पर्ची को जमा कराएंगे
-
इस दौरान स्याही लगी अंगुली दिखानी होगी
-
उसके बाद आपको मतदान के लिए जाना होगा
-
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के चुनाव चिह्न के सामने बटन दबाकर अपना वोट देना होता है
-
बटन को दबाने के बाद आपको बीप की आवाज सुनाई देगी
-
वीवीपैट मशीन के पारदर्शी विंडो में दिखने वाली पर्ची की जांच करें
-
7 सेकेंड तक कैंडिडेट के सीरियल नंबर, नाम और सिंबल के साथ पर्ची दिखेगी.
Posted : Abhishek.