Loading election data...

Bihar Election 2020: बिहार कांग्रेस के मुख्यालय में पड़ा इनकम टैक्स का छापा, गाड़ी से लाखों रुपये बरामद, एक हिरासत में

Bihar Election 2020: बिहार में छाए सियासी बयार के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. बिहार कांग्रेस के पटना स्थित कार्यालय सदाकत आश्रम पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ी से 8.5 लाख रुपये बरांमद हुए हैं. एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2020 9:26 PM

Bihar Election 2020: बिहार में छाए सियासी बयार के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में छापेमारी की. गुरुवार की देर शाम को शुरू हुई छापेमारी के दौरान सदाकत आश्रम के कैंपस में एक गाड़ी में रखे करीब नौ लाख रुपये बरामद किये गये.

यह गाड़ी गया के कांग्रेस नेता अखिलेश कुमार सिंह की बतायी जा रही है. फिलहाल इस मामले को लेकर आयकर विभाग की टीम वहां मौजूद बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल समेत सभी कांग्रेसी नेताओं से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस रुपये का स्रोत मालूम हो सके. आयकर की पूछताछ पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि ये रुपये किनके हैं या किन्हें देने के लिए लाये गये हैं.

प्राप्त सूचना के अनुसार, शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि जितने रुपये अखिलेश कुमार सिंह की गाड़ी से बरामद हुए थे, उससे कहीं ज्यादा रुपये उनके पास थे, लेकिन इसमें बड़ी राशि उन्होंने किसी को दे दी थी और शेष रुपये उनकी गाड़ी में पड़े थे. आयकर विभाग फिलहाल यह भी जांच कर रही है कि ये रुपये किन्हें दिये गये और कितने रुपये उनके पास थे. जरूरत पड़ने पर अखिलेश सिंह का आयकर रिटर्न और व्यवसाय से संबंधित तमाम मामलों की भी पड़ताल की जा सकती है.

मुख्यालय परिसर से ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने करीब एक घंटे तक मुख्यालय में मौजूद लोगों से पूछताछ की. आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस दफ्तर पर नोटिस चिपकाया है. चर्चा है कि कुछ स्थानीय नेताओं से भी पूछताछ हो सकती है. गलत तरीके से रुपयों का लेनदेन का आरोप है.

इस मामले में बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि यह साजिश है. गोहिल ने कहा है कि आयकर विभाग ने कैंपस के बाहर खड़ी गाड़ी से रुपये बरामद होने के बाद नोटिस दिया है.

परिसर में खड़ी किसी भी गाड़ी से कोई पैसे बरामद नहीं हुआ है. हम लोग जांच में सहयोग करेंगे. लेकिन उन्होंने सवाल भी दाग दिया. कहा कि रक्सौल के भाजपा प्रत्याशी के पास से 22 किलो सोना बरामद हुआ तो आयकर विबाग की टीम वहां क्यों नहीं गई

Also Read: Bihar Election 2020: कांग्रेस-RJD में इतनी क्षमता नहीं कि बिहार जीत सकें, AIMIM प्रमुख ओवैसी ने ऐसा क्यों कहा

Posted by: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version