Bihar Assembly Election 2020 बिहार चुनाव को लेकर सियासी घमासान के बीच राजद की तरफ से ‘बिहार में का बा?’ सवाल किया गया. इसका जवाब बीजेपी ने ‘बिहार में ई बा’ से दिया. अब, जेडीयू ने भी राजद को जवाब दिया गया है. मतलब ‘बिहार में का बा?’ के बाद बीजेपी ने ‘बिहार में ई बा’ कहा. अब, जेडीयू भी मैदान में है. पार्टी ने सात निश्चय पार्ट-2 से राजद के सवाल का जवाब दिया है.
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट-2 का ऐलान किया है. वहीं, राजद ने ‘बिहार में का बा’ सवाल पूछा. इसका जवाब बीजेपी के बाद जेडीयू की तरफ से भी आया है. जेडीयू के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया. जिसका मतलब है ‘अब कहीं भी जल्दी जाया जा सकता है. हर गांव हाईवे से जुड़ चुका है. सात निश्चय पार्ट-2 में गांव-शहर की दूरी कम करने के लिए खास प्लान बनाया गया है.’
अब कहियों पहुँचब सायें से
काहे की अब हर गांव के रोड जुड़ी हाईवे से।गांव शहर में दूरी होइ अब कम अइसन बनल प्लान
नया बिहार में सात निश्चय 2 के हो गइल ऐलान।#7_Nishchay_2 #VoteForNitish#सक्षम_बिहार_स्वावलंबी_बिहार#तरक्की_दिखती_है#परखा_है_जिसको_चुनेंगे_उसी_को pic.twitter.com/dedushdPV1— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 14, 2020
खास बात यह है कि बिहार चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त शोरगुल देखने को मिल रहा है. सभी पार्टी सोशल मीडिया के जरिए इलेक्शन मोड में आ चुकी हैं. राजद, बीजेपी, जेडीयू, लोजपा से लेकर हर पार्टी अपने-अपने तरीकों से चुनाव प्रचार कर रही है. दूसरी तरफ राजद के सवाल ‘बिहार में का बा’ पर लगातार बीजेपी की तरफ से वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. अब, राजद को घेरने के लिए जेडीयू भी मैदान में उतर चुकी है. एक के बाद एक खास ट्वीट से राजद के सवाल को जवाब दिया जा रहा है.
Posted : Abhishek.