26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020 : मुजफ्फरपुर में राजद के इन 6 जीते हुए सीटों पर कब्जा जमाने की तैयारी में जुटी जदयू, जानें आंकड़े किनके पक्ष में देते हैं संकेत…

Bihar Election 2020, मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट और सीट को लेकर जोर आजमाइश शुरू है. स्थानीय नेता अपने लिए टिकट सुरक्षित करने के प्रयास में जुटे हुए हैं. उधर, गठबंधन में ज्यादा- से- ज्यादा सीटें हासिल करने की रस्साकशी घटक दलों में है. पिछला विधानसभा चुनाव जदयू और राजद ने साथ लड़ा था. जिले में जदयू को किसी सीट पर सफलता नहीं मिली थी. राजद ने छह सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार जदयू एनडीए के साथ है. जदयू की नजर जिले की उन सीटों पर है, जिसे राजद ने जीता था. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने पिछले माह वर्चुअल रैली के जरिये यहां के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इसके लिए उन्होंने बरुराज, मीनापुर व औराई विधानसभा क्षेत्रों को चुना. इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों से राजद के विधायक हैं.

Bihar Election 2020, मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट और सीट को लेकर जोर आजमाइश शुरू है. स्थानीय नेता अपने लिए टिकट सुरक्षित करने के प्रयास में जुटे हुए हैं. उधर, गठबंधन में ज्यादा- से- ज्यादा सीटें हासिल करने की रस्साकशी घटक दलों में है. पिछला विधानसभा चुनाव जदयू और राजद ने साथ लड़ा था. जिले में जदयू को किसी सीट पर सफलता नहीं मिली थी. राजद ने छह सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार जदयू एनडीए के साथ है. जदयू की नजर जिले की उन सीटों पर है, जिसे राजद ने जीता था. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने पिछले माह वर्चुअल रैली के जरिये यहां के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इसके लिए उन्होंने बरुराज, मीनापुर व औराई विधानसभा क्षेत्रों को चुना. इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों से राजद के विधायक हैं.

राजद के जीते 6 सीटों पर भाजपा नंबर दो पर ,हार- जीत का अंतर बेहद कम

गायघाट के राजद विधायक महेश्वर प्रसाद यादव हाल ही में जदयू में शामिल हो चुके हैं. उनका गायघाट से टिकट पक्का है. महेश्वर यादव पिछले दो साल से राजद नेतृत्व के खिलाफ बगावती तेवर अपनाये हुए थे. कांटी से निर्दलीय जीते अशोक चौधरी भी जदयू के संपर्क में हैं. खास बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में राजद ने जिन छह सीटों पर जीत हासिल की थी, उन सभी पर भाजपा दूसरे स्थान पर रही थी. हार- जीत का अंतर भी बहुत अधिक नहीं था. इन सीटों पर भाजपा के स्थानीय नेता चुनाव लड़ने की पुरजोर तैयारी में भी हैं.

Also Read: Bihar Election 2020 : बिहार में पीएम मोदी के पत्र के साथ वोटरों के पास जा रही भाजपा, वन टू वन प्रचार तरीका के साथ चल रहा जनसंपर्क अभियान
जदयू की दावेदारी का असर क्या होगा, यह सीटों के बंटवारे के बाद साफ होगा

औराई विधानसभा सीट से दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रामसूरत राय, मीनापुर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री दिनेश कुशवाहा के पुत्र अजय कुशवाहा ,बरुराज विधानसभा सीट से पूर्व विधायक बृजकिशोर सिंह के पुत्र अरुण कुमार सिंह एवं सकरा विधानसभा सुरक्षित क्षेत्र से भाजपा के पुराने कार्यकर्ता अर्जुन राम चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्र में बने रहकर चुनाव की तैयारी में लगातार जुटे हुए हैं. जदयू की दावेदारी का असर क्या होगा, यह सीटों के बंटवारे के बाद साफ होगा.

साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद के राम विचार राय विधायक

साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से भी भाजपा उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक राजू कुमार सिंह राजू पिछले चुनाव में हार गये थे. वहां से राजद के राम विचार राय विधायक हैं. इस बार साहेबगंज, कांटी व गायघाट विधानसभा क्षेत्रों से लोजपा की दावेदारी भी हो रही है. तर्क यह दिया जा रहा है कि जिले की दो लोकसभा सीटों में एक पर भाजपा के सांसद हैं, तो एक पर लोजपा के सांसद हैं.

गायघाट विधानसभा सीट से पिछले चुनाव में वीणा देवी रहीं भाजपा उम्मीदवार

गायघाट विधानसभा सीट से पिछले चुनाव में वीणा देवी भाजपा उम्मीदवार थीं, जो बहुत कम वोटों के अंतराल से राजद के महेश्वर प्रसाद यादव से चुनाव हारी थीं. महेश्वर यादव के जदयू में जाने के बाद लोजपा इस सीट को लेकर क्या रुख अपनाती है, यह भी तय होना बाकी है.

जिले में भाजपा का कब्जा पारू, कुढ़नी व मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्रों पर

वीणा देवी अभी वैशाली से लोजपा की सांसद हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बोचहां सुरक्षित क्षेत्र से लोजपा उम्मीदवार के रूप में बेबी कुमारी ने नामांकन दाखिल किया, लेकिन बाद में लोजपा ने अनिल साधु को अपना उम्मीदवार बना दिया. बेबी कुमारी निर्दलीय चुनाव लड़ीं और जदयू उम्मीदवार रमई राम को उन्होंने पराजित कर दिया. जिले में भाजपा का कब्जा पारू, कुढ़नी व मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्रों पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें