23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: जीतन राम मांझी की पार्टी को मिला नया चुनाव चिह्न, अब कड़ाही को लेकर घर- घर दस्तक देगा हम…

पटना़: पार्टी के चुनाव चिह्न (सिंबल ) कड़ाही को हर मतदाता पहचान जाये इसके लिए हिंदुस्तान आवाम मोर्चा राज्यभर में अभियान चला रहा है. कार्यकर्ता घर- घर दस्तक दे रहे हैं. प्रभाव वाले क्षेत्रों में प्रचार- प्रसार के लिए संगठन के बड़े- बड़े पदाधिकारियों को लगाया गया है.

पटना़: पार्टी के चुनाव चिह्न (सिंबल ) कड़ाही को हर मतदाता पहचान जाये इसके लिए हिंदुस्तान आवाम मोर्चा राज्यभर में अभियान चला रहा है. कार्यकर्ता घर- घर दस्तक दे रहे हैं. प्रभाव वाले क्षेत्रों में प्रचार- प्रसार के लिए संगठन के बड़े- बड़े पदाधिकारियों को लगाया गया है.

हम को अगस्त 2015 में चुनाव चिह्न टेलीफोन आवंटित किया गया था. पिछले दो – दो चुनावों में चार फीसदी वोट नहीं मिलने और कम -से- कम दो उम्मीदवार नहीं जीतने के कारण चुनाव आयोग ने इस चुनाव चिह्न को रद्द कर दिया था. हम ने नये चुनाव चिह्न के रूप में कप- प्लेट का अनुरोध किया था. आयोग ने सिंबल के रूप में कड़ाही दी है. पार्टी अपने इस नये सिंबल को लेकर कार्यकर्ताओं को घर- घर भेज रही है. एक लाख से अधिक पंफलेट छपवाये गये हैं. इनको वितरित किया जा रहा है. वर्चुअल तरीके से भी प्रचार- प्रसार किया जा रहा है.

कड़ाही सिंबल बहुत अच्छा है. गरीब – अमीर सभी इसका उपयोग करते हैं. यह टेलीफोन से अधिक लाभकारी होगा. संगठन में, वचुअर्ल मीटिंग के जरिये लोगों से संपर्क किया जा रहा है. पार्टी जिन- जिन क्षेत्रों में चुनाव लड़ सकती है वहां कड़ाही चिह्न की लाखों प्रतियां छपवाकर वितरित करायी जा रही हैं.

जीतन राम मांझी, अध्यक्ष

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें