Bihar Chunav 2020 : कन्हैया कुमार ने कहा, बिहार के समुचित विकास के लिए विचारधारा बदलने की जरूरत

Bihar Election 2020, Kanhaiya Kumar : बिहार विधान सभा का चुनाव इस बार नई नीति स्थापित करने का चुनाव है. बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए विचारधारा को बदलने की जरूरत है. एक ऐसी सरकार जो रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकता की जरूरत को समझे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 2:17 PM

मधवापुर/बेनीपट्टी : बिहार विधान सभा का चुनाव इस बार नई नीति स्थापित करने का चुनाव है. बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए विचारधारा को बदलने की जरूरत है. एक ऐसी सरकार जो रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकता की जरूरत को समझे.

ये बातें डॉ कन्हैया कुमार ने उच्चैठ के कालिदास विद्यापति विज्ञान महाविद्यालय के प्रांगण में कही. वे हरलाखी विधान सभा से महागठबंध के सीपीआई राम नरेश पांडे के नामांकन के बाद चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि वर्तमान में बिहार की स्थिति ऐसी है कि कर्मचारियों को वेतन देने में सरकार सक्षम नहीं है.

लोगों को बांट रही सरकार: डा. शकील

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता डॉ शकील अहमद ने नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार के समय मे किसानों व गरीबों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. मंहगाई चरम पर है, किसानों के अनाज सस्ते मूल्य में बिक रही है. उन्होंने केंद्रीय सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है. भ्रष्टाचार चरम पर है, गरीबों के विकास के लिए कोई ठोस नीति सरकार के पास नहीं है.

नामांकन सभा को मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के राज्य सचिव अवधेश राय, विधायक सीताराम यादव, भावना झा, पूर्व विधायक राम आशीष यादव, मधवापुर कांग्रेस अध्यक्ष शिवचंद्र झा, झंझारपुर से महागठबंधन प्रत्याशी राम नारायण यादव, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अवधेश पांडे, हरलाखी के पूर्व प्रमुख सुदिष्ट झा सहित महागठबंधन दल के दर्जनों नेताओं ने संबोधित कर महागठबंधन उम्मीदवार राम नरेश पांडे को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version