12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव में ‘सीएम इन वेटिंग’ पर सभी की नजर, यहां पढ़िए कौन-कौन हैं दावेदार?

Chunavi शोरगुल के बीच कई चेहरे ऐसे हैं जो खूब सुर्खियां बटोरते हैं. कुछ चेहरों को सीएम पद का दावेदार माना जाता है. कई ने चुनाव में उतरने के पहले ही खुद को सीएम पद की रेस में शामिल कर लिया. कई राजनेता को उनके गठबंधन दल ने सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है. Chirag Paswan, Tejashwi Yadav, Pappu Yadav, Pushpam Priya Choudhary, Upendra Kushwaha

Bihar Assembly Election 2020: आज बात करते हैं उन चेहरों की जो सीएम पद के उम्मीदवार हैं. मतलब सीएम इन वेटिंग. तीन चरणों में होने वाले चुनाव का रिजल्ट 10 नवंबर को निकलेगा. उसी दिन पता चलेगा किसके सिर ताज सजा है और किसे हार मिली है. चुनावी गहमागहमी के बीच कई चेहरे हैं जो खूब सुर्खियां बटोरते हैं. कुछ को सीएम पद का दावेदार माना जाता है. कई ने चुनाव के पहले ही खुद को रेस में शामिल कर लिया. कई को उनके गठबंधन ने सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है. बिहार इलेक्शन 2020 लाइव न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेता 

राजद नेता और राघोपुर सीट से प्रत्याशी तेजस्वी यादव को महागठबंधन ने सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है. तेजस्वी यादव बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बेटे हैं. राजनीति विरासत में मिली. 2015 में तेजस्वी पहली बार विधायक बने. नीतीश सरकार में तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम और सड़क और भवन विभाग का जिम्मा मिला. गठबंधन से जदयू के अलग होने के बाद तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष बनना पड़ा. खास बात यह है कि तेजस्वी यादव नौवीं पास हैं.

  • राघोपुर सीट से प्रत्याशी तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार

  • 2015 में तेजस्वी यादव पहली बार विधायक बने

  • नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी सरकार में तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने

  • गठबंधन से जदयू के अलग होने के बाद नेता प्रतिपक्ष बने

खुद को साबित करने में चुटे चिराग

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी सीएम की रेस में शामिल हैं. बिहार चुनाव में अकेले उतरे चिराग पासवान एनडीए के बाहर हो चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी से दिल का रिश्ता रखने वाले चिराग पासवान 2014 में बिहार की जमुई लोकसभा सीट से संसद पहुंचे. बॉलीवुड में फ्लॉप करियर के बाद चिराग ने राजनीति का रूख किया. पिता रामविलास पासवान जाने-माने राजनेता थे. बिहार से लेकर दिल्ली तक उनकी धमक थी. रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान खुद को साबित करने में जुटे हैं.

  • लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी सीएम की रेस में शामिल

  • बिहार चुनाव में अकेले उतरे चिराग पासवान एनडीए से बाहर हैं

  • 2014 में चिराग पासवान बिहार की जमुई लोकसभा सीट से संसद पहुंचे

  • चिराग के पिता रामविलास पासवान जाने-माने राजनेता थे

गठबंधन के साथ मैदान में उपेंद्र कुशवाहा

बिहार चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर एलायंस की अगुवाई कर रहे हैं. एलायंस ने उपेंद्र कुशवाहा का सीएम का चेहरा घोषित किया है. 2000 में उपेंद्र कुशवाहा पहली बार विधायक बने. 2010 में जदयू कोटे से राज्यसभा पहुंचे. जदयू से निकलकर उपेंद्र कुशवाहा ने 2013 में रालोसपा का गठन किया. 2014 में एनडीए में शामिल होने वाले उपेंद्र कुशवाहा सांसद और मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री बने.

  • उपेंद्र कुशवाहा ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर एलायंस के सीएम फेस

  • 2000 में उपेंद्र कुशवाहा पहली बार विधायक बने

  • 2010 में जदयू कोटे से राज्यसभा भेजे गए

  • उपेंद्र कुशवाहा ने 2013 में रालोसपा का गठन किया

  • 2014 में सांसद बने, मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री बनाए गए

पप्पू यादव भी सीएम की रेस में शामिल

प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन के नेता पप्पू यादव भी सीएम पद की रेस में शामिल हैं. 1990 में निर्दलीय विधायक बनने वाले पप्पू यादव 1991 में पूर्णिया से सांसद बने. इसके बाद पांच बार सांसद बनने वाले पप्पू यादव को 2015 में बेस्ट परफॉर्मिंग सांसद चुना गया. 2015 में जन अधिकार पार्टी बनाई. इस बार प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन की अगुवाई कर रहे हैं.कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जेल भी जा चुके हैं.

  • प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन के नेता पप्पू यादव भी सीएम उम्मीदवार

  • 1990 में निर्दलीय विधायक और 1991 में पूर्णिया से सांसद बने पप्पू यादव

  • पांच बार सांसद बनने वाले पप्पू यादव को 2015 में बेस्ट परफॉर्मिंग सांसद चुना गया

  • 2015 में पप्पू यादव ने जन अधिकार पार्टी बनाई

  • पप्पू यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वो जेल भी जा चुके हैं

पुष्पम प्रिया चौधरी कितना करेंगी कमाल?

पुष्पम प्रिया चौधरी एक ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई नहीं जानता हो. प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी मार्च के महीने में विज्ञापन से खुद को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था. पुष्पम प्रिया की राजनीति उपलब्धि ना के बराबर है. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिस्फी और बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी हैं. खास बात यह है कि पुष्पम प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनको काफी लोग फॉलो भी करते हैं.

  • प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी पार्टी की सीएम उम्मीदवार

  • पुष्पम प्रिया की राजनीति उपलब्धि कुछ भी नहीं

  • लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई

  • बिस्फी और बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में पुष्पम प्रिया

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें