Loading election data...

Bihar Election 2020: सबसे छोटे जिले शिवहर में दूसरे चरण में वोटिंग, क्या कहते हैं राजनीति के आंकड़ें?

Sheohar Assembly Seat Latest News: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के दूसरे चरण में शिवहर विधानसभा सीट (Sheohar Assembly Seat) पर वोटिंग होनी है. यह कभी हॉट सीट में शुमार होती थी. लोकसभा से लेकर विधानसभा तक के अधिकतर चुनावों में यह क्षेत्र बिहार की सियासत का केंद्र रहा है. शिवहर से बीते दो चुनावों में जदयू को जीत मिली है पर इस बार मामला बेहद दिलचस्प है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2020 8:27 PM

Bihar Election 2020: चुनाव में Sheohar Seat के सियासी समीकरण क्या हैं? | Prabhat Khabar

Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में शिवहर विधानसभा सीट पर वोटिंग है. तीन नवंबर को बिहार के सबसे छोटे जिले शिवहर में वोटिंग है. शिवहर में सिर्फ एक विधानसभा सीट है. यह कभी हॉट सीट में शुमार होती थी. लोकसभा से लेकर विधानसभा तक के अधिकतर चुनावों में यह क्षेत्र बिहार की सियासत का केंद्र रहा है. शिवहर से बीते दो चुनावों में जदयू को जीत मिली है पर इस बार मामला बेहद दिलचस्प है. हमारी खास पेशकश में देखिए शिवहर के समीकरण.

Exit mobile version