Loading election data...

Bihar Election 2020: कोरोना, गांधी मैदान और मतदान… क्या सोचती है पटना की जनता?

Bihar Assembly Election 2020: Patna Election News: बिहार चुनाव (Bihar Chunav) के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है. पहले और दूसरे चरण में पटना की कई सीटों पर वोटिंग होगी. सियासी समर में राजनीति के अखाड़े के सूरमा बयानों के दांव-पेंच लगा रहे हैं. चुनाव को देखकर हमने बिहार और देश के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Maidan) से चुनावी चर्चा को शुरू किया. बेरोजगारों से उनके मुद्दों को पूछा, महिलाओं की स्थिति पर बात की, हमने राजधानी पटना के लोगों की नब्ज टटोलने की कोशिश की. लोगों ने कई मुद्दों पर बेबाकी से बात की. अपनी उम्मीदों को शेयर किया. दलों के मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 6:14 PM

Bihar Election 2020: कोरोना, गांधी मैदान और मतदान... क्या सोचती  है पटना की जनता? | Prabhat Khabar

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है. पहले और दूसरे चरण में पटना की कई सीटों पर वोटिंग होगी. सियासी समर में राजनीति के अखाड़े के सूरमा एक-दूसरे पर बयानों के दांव-पेंच चला रहे हैं. चुनाव को देखकर हमने बिहार और देश के ऐतिहासिक गांधी मैदान से चुनावी चर्चा को शुरू किया. बेरोजगारों से उनके मुद्दों को पूछा, महिलाओं की स्थिति पर बात की, हमने राजधानी पटना के लोगों की नब्ज टटोलने की कोशिश की. लोगों ने कई मुद्दों पर बेबाकी से बात की. अपनी उम्मीदों को शेयर किया. दलों के मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की. देखिए हमारी पेशकश प्रभात खबर पर EXCLUSIVE.

Exit mobile version