Bihar Election 2020: बिहार में BJP की बढ़ी मुश्किलें, स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव, स्टार प्रचारकों में अब तक 5 नेता चपेट में आए

Bihar Election 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों में पांच नेता इन दिनों कोरोना की चपेट में आ गए हैं. बुधवार को केन्द्रीय मंत्री और भाजपा की कद्दावर नेता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2020 9:02 AM

Bihar Election News: बिहार में आज पहले चरण का मतदान हुआ. कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव में नेताओं का कोरोना की चपेट में आने का भी सिलसिला जारी है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों में पांच नेता इन दिनों कोरोना की चपेट में आ गए हैं. बुधवार को केन्द्रीय मंत्री और भाजपा की कद्दावर नेता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बता दें कि चुनाव प्रचार और चुनावी तैयारी के दौरान भाजपा के कई दिग्‍गज नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं


स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर दी जानकारी 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यह कभी-कभी ही होता है जब मुझे कुछ ऐलान करते वक्त शब्द खोजने हों. इसलिए मैं इसे साधारण रखती हूं. मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.

भाजपा के ये नेता हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के 30 स्टार प्रचारकों में पांच नेता इन दिनों कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें बिहार चुनाव की कमान संभालने वाले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह मुंबई में ही होम क्वारंटाइन में चले गए हैं. इससे पहले उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सांसद राजीव प्रताप रूडी और भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन हाल ही में कोरोना की चपेट में आए है.

Also Read: बिहार चुनाव 2020: PM मोदी की रैली में शामिल होने वाले थें VIP नेता मुकेश सहनी, जांच में निकले कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि इसके पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल के अलावा पार्टी के कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. वहीं आज विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मुकेश सहनी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version