13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020 : बिहार चुनाव पर रामविलास का बड़ा बयान, कहा- कोरोना काल में गरीबों की जान जोखिम में नहीं डालना चाहिए

Bihar Election 2020 एनडीए की घटक लोजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को कहा कि बिहार में अभी विधानसभा का चुनाव टाल देना चाहिए.

Bihar Election 2020, पटना : एनडीए की घटक लोजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को कहा कि बिहार में अभी विधानसभा का चुनाव टाल देना चाहिए. एक न्यूज चैनल से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में अभी कोरोना कितना बढ़ेगा और कितनी दूर तक जायेगा, कोई नहीं जानता. ऐसे में जहां लाखों शिक्षक पोलिंग अफसर होंगे, लाखों की संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती होगी, इसलिए लोजपा की राय अभी चुनाव टाल देने की है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए राष्ट्रपति शासन लागू करना पड़े या अन्य कदम उठाने पड़े, यह हम नहीं जानते, लेकिन गरीबों की जान जोखिम में नहीं डाला जाना चाहिए. पासवान ने कहा कि चुनाव हो तो सभी मतदाताओं को उनके वोट डालने का अधिकार मिलना चाहिए. जदयू चुनाव चाहता है, इस सवाल पर पासवान ने कहा कि जदयू ने कोई सर्वे कराया होगा. हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में अब भी इलाज का अभाव है. केंद्र सरकार को दिल्ली के तर्ज पर बिहार पर भी ध्यान देना चाहिए.

भाजपा-जदयू द्वारा लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल की तुलना पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव के समय का मामला है. अभी तो कोरोना और बाढ़ से मुकाबला करने के बारे में सोचना चाहिए. यह पूछे जाने पर चिराग पासवान को सीएम पद का उपयुक्त उम्मीदवार मानते हैं, रामविलास पासवान ने कहा कि लोजपा अभी जल्दबाजी में नहीं है. मैं खुद और नीतीश कुमार व लालू प्रसाद पास्ट होते जा रहे हैं. भविष्य नयी पीढ़ी का है. चिराग में नेतृत्व की सभी क्षमताएं हैं. प्रधानमंत्री ने भी यह बात कही है. लेकिन, सीएम का पद जनता की हाथों में है, किसी पार्टी के हाथ में नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें