Bihar Election 2020: ‍विधान सभा चुनाव पर सीएम नीतीश ने कही ये बात, विपक्ष पर साधा निशाना

Bihar Election 2020 : मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनावी साल है, क्या होगा, यह चुनाव आयोग जाने. इसके पहले विधान परिषद में अपने संबोधन में उन्होेंने कहा कि हमारी एक-एक चीजों पर नजर रहती है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2020 7:21 AM

Bihar Election 2020, पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि यह चुनावी साल है, क्या होगा, यह चुनाव आयोग जाने. इसके पहले विधान परिषद में अपने संबोधन में उन्होेंने कहा कि हमारी एक-एक चीजों पर नजर रहती है. मगर, कुछ लोगों का काम सिर्फ स्टेटमेंट देने और ट्वीट करने का रह गया है. उन्होंने विधान परिषद में जल्द ही राज्य में प्रतिदिन 50 हजार सैंपल की जांच करने का लक्ष्य हासिल कर लेने की बात कही.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मई महीने के बाद से स्थिति और खराब होती जा रही है़ हम लोगों को और सचेत रहने की जरूरत है़ आगे कोई नहीं जानता की क्या होगा? कुछ लोग केवल स्टेटमेंट देते हैं. ट्विट कर रहे हैं, लेकिन हमलोगों को इससे कोई मतलब नहीं है़ सरकार जितना कर सकती है, वो कर रही है़ हमलोगों की एक-एक चीज पर नजर है़ सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने विधान परिषद में यह बातें कहीं. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी से लेकर बाढ़ के दौरान पीड़ित जिलों में सरकार की ओर से उठाये गये सभी उपाय व प्रबंधों में बारे में विस्तार से जानकारी दी़

सीएम ने बताया कि लॉकडाउन समय में कई राज्यों में बिहार के लोग फंसे हुए थे, लेकिन केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की अनुमति नहीं थी़ फिर भी कुछ लोग आ रहे थे़ तब 29 अप्रैल से हम लोगों ने लोगों को लाना शुरू किया़ एक मई से ट्रेन चलने लगी़ लाखों लोगों को वापस लाया गया़ वापस लाने के बाद 15 लाख लोगों को कोरेंटिन सेंटर में रखा गया़ एक व्यक्ति पर 53 सौ से अधिक खर्च किये गये़ 21 लाख लोगों को खाते में एक-एक हजार की राशि दी गयी़ सीएम ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, बाढ़ राहत के शिविर आदि के हाल को देखा जा रहा है़ सीएम ने सभापति को कोरोना से स्वस्थ होने पर बधाई दी और साथ ही परिषद के सदस्य सुनील कुमार सिंह की मौत पर दुख व्यक्त किया़

Next Article

Exit mobile version