Bihar Election में BJP के फ्री वैक्सीन वादे पर खूब बन रहे चुनावी मीम्स, ये हैं सबसे Viral

Bihar Election 2020: भाजपा ने बिहार की जनता को फ्री में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) देने का वादा किया है. इस पर ट्वीटर समेत तमाम सोशल मीडिया पर लोगों ने मीम्स और जोक्स शेयर करना शुरू कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2020 6:40 PM

Bihar Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरूवार को अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में भाजपा ने बिहार की जनता को फ्री में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) देने का वादा किया है. इस पर ट्वीटर समेत तमाम सोशल मीडिया पर लोगो ने भाजपा को ट्रोल करना शुरू कर दिया और लोगों ने मीम्स और जोक्स शेयर करना शुरू कर दिया.

भाजपा ने बिहार में वादा किया है कि हर एक शख्स को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मिलेगा उसके बाद लोगों ने ऐसे आ रहे हैं रिएक्शन.

https://twitter.com/ShankhaGhoshal1/status/1319255583439028225

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पार्टी का चुनावी घोषणा में कहा कि जैसे ही कोरोना की किसी वैक्‍सीन को मंजूरी मिलती है तो बड़े पैमाने पर उसका उत्पादन होगा और बिहार के लोगों को यह फ्री में मिलेगा.

https://twitter.com/irajeshyadav/status/1319221255048888321

भाजपा के वादे पर राजद ने कहा कि कोरोना का टीका देश का है, भाजपा का नहीं! टीका का राजनीतिक इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.


Also Read: बिहार चुनाव 2020: तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें फ्री वैक्सीन दूंगा! बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन के चुनावी वादे पर घिरी BJP

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के लोगों को कोरोना वायरस का टीका मुफ्त उपलब्ध कराने के भाजपा के चुनावी वादे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि भारत सरकार ने कोविड के टीके तक पहुंच की रणनीति की घोषणा कर दी है और अब लोग इसे हासिल करने की जानकारी के लिए राज्यवार चुनाव कार्यक्रमों पर गौर कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version