Bihar Election : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap yadav) के विवाह से जुड़ी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं एवं लड़कियों के खिलाफ इस प्रकार का व्यवहार अनुचित है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राजद नेता ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाने के अलावा महिलाओं के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया.
मुख्यमंत्री ने चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण के मुद्दे पर राजद नेता लालू प्रसाद पर परोक्ष प्रहार किया और कहा कि उन्होंने 15 वर्ष के राजद के शासनकाल में अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने के अलावा महिलाओं के कल्याण के लिये कोई काम नहीं किया नीतीश कुमार ने परसा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा,चंद्रिका राय को हम 1985 से जानते हैं, जब हम दोनों विधायक बने थे. परसा सीट से चंद्रिका राय जदयू के उम्मीदवार हैं जिनकी पुत्री एश्वर्य राय (Aishwarya Rai) का विवाह तेजप्रताप के साथ हुआ था. चंद्रिका राय ने पिछला चुनाव राजद के टिकट पर जीता था.
नीतीश कुमार ने कहा कहा, आज इनके (चंद्रिका राय) साथ जो व्यवहार हुआ है, हमको लगता है कि प्रकृति इसके बारे में जरूर ध्यान रखेगी. एश्वर्य और तेजप्रताप की शादी से जुड़े घटनाक्रम के संदर्भ में कुमार ने हैरत जताते हुए कहा, ‘‘ये कैसे हुआ, इतनी पढ़ी लिखी महिला है और इनके साथ जैसा व्यवहार हुआ, वह किसी को अच्छा नहीं लगा.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ शादी में तो हम भी गए थे, लेकिन बाद में जो दृश्य सामने आया, वह दृश्य किसी को अच्छा नहीं लगा. ” नीतीश ने कहा कि लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ इस तरह का व्यवहार कुछ लोगों को कुछ समय तक दिखायी नहीं देता है लेकिन भविष्य में दिखायी पड़ेगा कि लड़कियों और महिलाओं के साथ ऐसा काम कितना खराब होता है .