Bihar Election 2020 :बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में सियासी तैयारियां जोरों पर हैं. पहले चरण के मतदान में बच कुछ ही दिन बचे हैं और जनप्रतिनिधी लगातार जनता के बीच अपने पार्टी के अवाज को पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार ने मोकामा में जदयू प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसभा को संबोधित किया. इस चुनावी रैली में सीएम नीतीश कुमार ने एक बच्चे का किस्सा भी सुनाया.
इसी मोकामा में एक आठ – नौ साल के बच्चे ने मुझसे पूछा था- हम नय पढ़वय? आज हर ग्राम, हर पंचायत में स्कूल खुलवा दिया गया है। अनेक योजनाओं के तहत हर वर्ग के बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया गया है।
– श्री @NitishKumar जी pic.twitter.com/hlCujFAhMv
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 14, 2020
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इसी मोकामा में एक आठ – नौ साल के बच्चे ने मुझसे पूछा था- हम नय पढ़वय? आज हर ग्राम, हर पंचायत में स्कूल खुलवा दिया गया है. सीएम ने आगे अपनी उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि अनेक योजनाओं के तहत हर वर्ग के बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया गया है.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बुधवार को चुनावी सभा का आगाज करते हुए कहा कि समाज के हर तपके का विकास किया. किसी की उपेक्षा नहीं की, सबका उत्थान किया है. पुनः मौका देंगे तो आगे भी सेवा करेंगे. कुछ काम छुटा भी है तो एक-एक काम पूरा करेंगे. हमारे लिए सेवा ही एक मात्र धर्म है. मुख्यमंत्री ने काम के बदले पुनः मौका देने की बात कही और कहा कि बचा-खुचा काम पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री ने यहां एक नारा भी दिया कि सरकार बनी तो साक्षर बिहार, स्वाबलंबी बिहार बनेगा और बिहार आगे बढ़ेगा.