Loading election data...

Bihar Election 2020: राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, कहा-हम झूठ बोलना नहीं जानते,ना कभी सीखेंगे!

Bihar Election 2020: बिहार में नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की भी दौर जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2020 5:49 PM

Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के रण का आज आगाज हो गया है, पहले चरण में राज्य के 71 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता जारी है. वहीं दूसरी तरफ सूबे में नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की भी दौर जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि हम सरकार चलाना जानते हैं, आपके मन की बात जानते हैं,हाँ, हम झूठ बोलना नहीं जानते,ना कभी सीखेंगे! उन्होंने आगे कहा कि बदलाव की राह पर बिहार की जनता के ज़बरदस्त जोश को सलाम. वहीं पश्चिमी चंपारण की रैली में राहुल गांधी ने PM मोदी को किसानों के मुद्दे पर घेरा. राहुल गांधी ने कहा- आमतौर पर दशहरे में रावण का पुतला जलाया जाता है, लेकिन देश में पहली बार पंजाब में किसानों ने नरेन्द्र मोदी, अंबानी और अडानी का पुतला जलाया.

Also Read: Bihar Election News: PM Modi का विपक्ष पर तंज, कहा-मजबूरी में वो राममंदिर पर बजा रहे तालियां, इनका ट्रैक रिकॉर्ड याद रखिएगा

बता दें कि पहले चरण के मतदान के दौरान राहुल गांधी ने जो ट्वीट किया था उसको लेकर बीजेपी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करया है. पहले चरण के मतदान के पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, ”इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए. बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ. आज_बदलेगा_बिहार”. राहुल के इस ट्वीट पर विवाद हो गया है.

Next Article

Exit mobile version