Loading election data...

Bihar Election News 2020: पप्पू यादव की रैली में हुआ बड़ा हादसा, मंच गिरने से घायल हुए JAP सुप्रीमो, देखें VIDEO

Bihar Election News 2020: जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव का मंच भरभरा कर गिर गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2020 8:11 PM
an image

Bihar Election News 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. इसके मद्देनजर प्रचार अभियान जोरशोर से चल रहा है. नेताओं द्वारा ताबड़तोड़ रैलियों का सिलसिला लगातार जारी है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है. बिहार में नेताओं के मंच टूटने की भी कई खबरें लगातार आ रही है. इसी कड़ी में आज जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव का मंच भरभरा कर गिर गया.


मंच गिरने से घायल हुए JAP सुप्रीमो

बिहार चुनाव के मद्देनजर मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर विधानसभा में जाप प्रमुख एक रैली को संबोधित कर रहे थें. मंच पर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. रैली के दौरान जाप नेता मंच भाषण दे रहा थे कि अचानक मंच भरभरा कर गिर गया. मंच के टूटने की वजह से जाप अध्यक्ष पप्पू यादव को चोट आई है. उनके दाएं हाथ में चोट आयी है. आनन-फानन में पप्पू यादव को अस्पताल ले जाया गया है.

Also Read: Bihar Election 2020: BJP अध्यक्ष का महागठबंधन पर बड़ा हमला, कहा- कुशासन के कारण CM नीतीश ने छोड़ा था लालू का साथ

इससे पहले पश्चिम चंपारण के बागही देवराज में कांग्रेस पार्टी की एक सार्वजनिक रैली के दौरान गुरुवार को मंच टूट गया था. कांग्रेस के नेता इमरान प्रतापगढ़ी और अखिलेश सिंह के साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता मंच पर मौजूद थे, जिन्हें हल्की चोटें आई थीं.

Also Read: Munger News: मुंगेर हिंसा में शामिल लोगों की हुई पहचान, DIG मनु महाराज ने कार्रवाई की दी जानकारी

वहीं जेडीयू नेता और तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के ससुर चंद्रिका राय (Chandrika Rai) की चुनावी सभा का मंच गिर गया था. मंच पर चंद्रिका राय को माला पहनाने की होड़ मची थी और उसी दौरान मंच टूटकर गिर गया था.

Exit mobile version