16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: JDU ने आधी आबादी पर जताया भरोसा, इस चुनाव में इतनी महिलाओं को दिया मौका

Bihar Election 2020, JDU Candidate List : जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने सभी 115 सीटों पर लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं.

Bihar Election 2020, JDU Candidate List : बिहार विधानसभ चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे सूबे में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इस सीयासी गहमागहमी के बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने सभी 115 सीटों पर लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं. बता दें कि जदयू 115 सीट और 6 सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) लड़ेगी. जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस विधानसभा चुनाव में आधी आबादी पर भरोसा जताया है और कुल 17 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है. जेडीयू ने 11 अल्पसंख्यकों के मैदान में उतारा है तो वहीं इस बार 11 विधायकों का टिकट काटा है.

इन महिलाओं को मिला टिकट 

विधानसभा क्षेत्र – उम्मीदवार

केसरिया – शालिनी मिश्रा

बाजपट्टी – रंजू गीता

बाबू बरही – मीना कामत

फुलपरास – शीला मंडल

त्रिवेणीगंज – वीणा भारती

रूपौली – बीमा भारती

धमदाहा – लेसी सिंह

एकमा – सीता देवी

मांझी – माधवी सिंह

महुआ – आसमां परवीन

चेरिया बरियारपुर – कुमारी मंजू वर्मा

अलौली एससी – साधना सदा

खगड़िया – पूनम देवी यादव

डुमरांव – अंजूम आरा

अतरी – मनोरमा देवी

गोविंदपुर – पूर्णिमा यादव

अतरी – मनोरमा देवी

Also Read: Bihar Election 2020: बिहार का ऐसा नेता जिसने बेटे को चुनाव में हरा कर दिया था पार्टी का साथ, इस बार जिताना चुनौती
इन विधायकों का कटा टिकट

बाबूबरही से कपिलदेव कामत

फुलपरास से गुलजार देवी

बेनीपुर से सुनील कुमार चौधरी

जीरादेई से रमेश सिंह कुशवाहा

वैशाली से राजकिशोर सिंह

सुलतानगंज से सुबोध राय

परबत्ता से रामानंद प्रसाद सिंह

अमरपुर से जनार्दन मांझी

राजगीर से रवि ज्योति कुमार

डुमरांव से ददन पहलवान

एकमा से मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह

मालूम हो कि भाजपा ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि एनडीए में सारी बाते जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है. पार्टी ने कहा है कि गठबंधन में वही रहेंगे जो नीतीश जी का नेतृत्व स्वीकार करेंगे. बता दें कि बिहार चुनाव के लिए एनडीए ने मंगलवार को सीटों का बंटवारे का ऐलान कर दिया था. बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जेडीयू के हिस्से में 122 सीटें आईं. जीतन राम मांझी की ‘हम’ पार्टी को जेडीयू अपने हिस्से से सीट देगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें