Bihar Election 2020: आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ा भारी, पूर्व मंत्री समेत कई पर FIR

Bihar Election 2020 : निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार प्रत्याशी अपने दो समर्थकों के साथ ही नामांकन करने के लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जा सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2020 9:18 PM

Bihar Election 2020 : औरंगबाद जिले में प्रथम चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों या राजनीतिक दलों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है़. लेकिन, नामांकन के अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने आदर्श आचार संहिता की जम कर धज्जियां उड़ायीं. इसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर समाहरणालय के गेट पर सुरक्षा में तैनात दंडाधिकारी सह कृषि समन्वयक अफजल आजमी के बयान पर नगर थाने में तीन उम्मीदवारों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन किये जाने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बता दें कि प्रशासन ने औरंगाबाद विधानसभा के क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, औरंगाबाद के निवर्तमान विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह व नवीनगर के राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू को नामजद व सैकड़ों अज्ञात कार्यकर्ताओं को आरोपित बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में दंडाधिकारी ने उल्लेख किया है कि उक्त तीनों उम्मीदवार सैकड़ों समर्थकों के साथ न सिर्फ नामांकन करने के लिए समाहरणालय में आये हुए थे,बल्कि नामांकन किये जाने के बाद समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की. इधर, नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Also Read: Bihar Election 2020: टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी MLA ने जिंदगी भर के लिए अन्न खाना छोड़ा, कही ये बड़ी बात

ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट रूप से गाइड लाइन जारी करते हुए उल्लेख किया था कि एक प्रत्याशी अपने दो समर्थकों के साथ ही नामांकन करने के लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जायेंगे,लेकिन नामांकन के अंतिम दिन एक प्रत्याशी दो समर्थक के बजाय सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे. इधर, उप निर्वाची पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता को सख्ती से पालन कराने के लिए विधानसभावार उड़नदास्ता टीम का गठन किया गया है. वहीं, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थानाध्यक्षों को विशेष रूप से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तीनों प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की बेचैनी बढ़ गयी है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version