Loading election data...

Bihar Election News 2020: बिहार में PM मोदी के बयान से जम्मू-कश्मीर में हलचल, महबूबा मुफ्ती ने कही ये बात

Bihar Election News 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली चुनावी रैलियों को संबोधित किया. पीएम के बयान पर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की प्रतिक्रिया आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2020 4:05 PM
an image

Bihar Election News 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली चुनावी रैलियों को संबोधित किया. पीएम ने अपने चुनावी रैलियों में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रैली में जम्मू-कश्मीर में विशेष दर्जा देने वाली आर्टिकल 370 हटाने के केंद्र के फैसले का भी जिक्र किया और कहा कि विपक्ष इस फैसले की आलोचना कर रहा है. पीएम के इस बयान पर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की प्रतिक्रिया आयी है.

बिहार चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी आर्टिकल 370 वाले बयान पर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बिहार में वोट मांगने के लिए उनके पास दिखाने को कुछ नहीं है. वे कहते हैं कि आप जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं, हमने आर्टिकल 370 को रद्द कर दिया है. पीडीपी नेता नेता ने आगे कहा कि अब उन्होंने कहा कि वे मुफ्त में वैक्सीन देंगे। आज पीएम मोदी ने वोट के लिए आर्टिकल 370 की बात की। यह सरकार देश के मुद्दों को हल करने में विफल रही है.

बता दें कि पीएम ने आज बिहार के चुनावी रैली में कहा कि सबको आर्टिकल 370 हटाए जाने का इंतजार था लेकिन ये लोग कह रहे हैं कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो वो इस फैसले को पलट देंगे. पीएम ने भागलपुर में कहा कि तीन तलाक, आतंकी के खिलाफ कार्रवाई, राम मंदिर, कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात पर हमेशा विरोध करने वाले लोग बिहार को विकास नहीं बर्बाद करना चाहते हैं.

Exit mobile version