Bihar Chunav 2020: भुवनेश्वर के परेड ग्राउंड में 30 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की एक चुनावी सभा थी. इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी ने कहा था कि ‘मैं आज यहां हूं. कल शायद यहां न रहूं. मुझे चिंता नहीं मैं रहूं या न रहूं. देश की चिंता करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. मैं अपनी आखिरी सांस तक ऐसा करती रहूंगी और जब मैं मरूंगी तो मेरे ख़ून का एक-एक क़तरा भारत को मजबूत करने में लगेगा. इस बात को लगभग 36 साल बीत गये हैं पर आज प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने ऐसा ही बयान दिया है.
लाखों सेल्फ़ी ली है आपने पर पूरे बिहार में, गाँवों-शहरों सब जगह युवा, वृद्धजन सबकी एक ही भावुक रट – दीदी छोड़ कर मत जाइएगा, मैडम आप ज़रूर बदल दीजिएगा, बेटी बस डटे रहना है…! कहीं नहीं जा रही मैं! मेरे खून का एक-एक कतरा अब आपका है, बिहार का है, आजन्म, अथक, अनवरत! #ChooseProgress pic.twitter.com/6mZUXcWfZO
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 30, 2020
बिहार चुनाव में उतरी प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में लिखा कि लाखों सेल्फ़ी ली है आपने पर पूरे बिहार में, गाँवों-शहरों सब जगह युवा, वृद्धजन सबकी एक ही भावुक रट – दीदी छोड़ कर मत जाइएगा, मैडम आप ज़रूर बदल दीजिएगा, बेटी बस डटे रहना है…! उन्होंने आगे कहा कि कहीं नहीं जा रही मैं! मेरे खून का एक-एक कतरा अब आपका है, बिहार का है.
Also Read: Bihar Chunav 2020: BJP अध्यक्ष का राजद पर बड़ा हमला, रैली में कहा-बाहुबल चाहिए या विकास बल?
लंदन रिटर्न प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर वो अपनी बातों को रखती हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान के बाद दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस लिए हैं. सभा पार्टियों के नेता लगातार ताबड़तोड़ रैलियों में जुटे हैं. दूसरे चरण के लिए मतदान 3 नवंबर को 94 सीटों पर होने जा रहा है.