Bihar Election 2020 : राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भाजपा पर हमला बोला है. न्यूज एजेन्सी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम सरकारी नौकरी दे रहे हैं, रोज़गार और सरकारी नौकरी में फर्क है. राजद नेता ने कहा कि भाजपा जो कह रही है वो तो पकौड़ा बेचना भी हुआ. उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों ने पहले भी भाजपा का एक साल में 2 करोड़ रोज़गार का वादा देख लिए .
#WATCH हम सरकारी नौकरी दे रहे हैं, रोज़गार और सरकारी नौकरी में फर्क है। भाजपा जो कह रही है वो तो पकौड़ा बेचना भी हुआ। कोशिश करेगी, प्रयास करेगी। हम लोगों ने पहले भी भाजपा का एक साल में 2 करोड़ रोज़गार का वादा देख लिए : तेजस्वी यादव, राजद pic.twitter.com/YLv96qiBqc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2020
वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा के घोषणा पत्र पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार चुनाव के लिए BJP के पास कोई चेहरा नहीं है, इसलिए विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के लिए वित्त मंत्री को आना पड़ा. तेजस्वी ने भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा कि अब जब वह यहां हैं, तो वित्त मंत्री को पहले यह बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया?
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें भाजपा ने पांच सूत्र, एक लक्ष्य व 11 संकल्प की बात की गई है. भाजपा ने 19 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी 10 लाख नौकरी देने के वादा किया है.