Loading election data...

Bihar Election 2020 : तेजस्वी का भाजपा पर तंज, रोजगार और पकौड़ा पॉलिटिक्‍स पर दिया ये बयान

Bihar Election 2020 :राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भाजपा पर हमला बोला है

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2020 7:55 PM

Bihar Election 2020 : राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भाजपा पर हमला बोला है. न्यूज एजेन्सी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम सरकारी नौकरी दे रहे हैं, रोज़गार और सरकारी नौकरी में फर्क है. राजद नेता ने कहा कि भाजपा जो कह रही है वो तो पकौड़ा बेचना भी हुआ. उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों ने पहले भी भाजपा का एक साल में 2 करोड़ रोज़गार का वादा देख लिए .

वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा के घोषणा पत्र पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार चुनाव के लिए BJP के पास कोई चेहरा नहीं है, इसलिए विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के लिए वित्त मंत्री को आना पड़ा. तेजस्वी ने भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा कि अब जब वह यहां हैं, तो वित्त मंत्री को पहले यह बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया?

Also Read: बिहार चुनाव 2020: तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें फ्री वैक्सीन दूंगा! बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन के चुनावी वादे पर घिरी BJP

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें भाजपा ने पांच सूत्र, एक लक्ष्‍य व 11 संकल्‍प की बात की गई है. भाजपा ने 19 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी 10 लाख नौकरी देने के वादा किया है.

Next Article

Exit mobile version